किसान आंदोलनः एयर इंडिया ने दिया एयरपोर्ट न पहुंच पाने वाले यात्रियों को खास ऑफर, No-Show हटाने की अनुमति
कृषि कानून के विरोध में किसानों ने दिल्ली, हरियाणा और पंजाब में कई जगहों पर हाइवे जाम कर रखा है. वहीं आंदोलन के कारण कई यात्री एयरपोर्ट नहीं पहुंच पाए और उनकी फ्लाइट छूट गई. अब एयर इंडिया ने इन यात्रियों को राहत देने का एलान किया है.
नई दिल्लीः पंजाब, हरियाणा और राजस्थान में नए कृषि कानून का विरोध जमकर हो रहा है. इस बीच आंदोलन कर रहे किसान 'दिल्ली चलो' अभियान की तैयारी में थे, जिसके कारण दिल्ली से लगने वाली हरियाणा की सीमा पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया और बैरिकेडिंग की गई. वहीं अब भारतीय किसान यूनियन ने प्रदेशव्यापी चक्का जाम करने की चेतावनी दी है. जिसके मद्देनजर एयरपोर्ट नहीं पहुंच पाने वाले लोगों को एयर इंडिया ने बड़ी राहत दी है.
दरअसल कृषि कानून के विरोध में किसानों ने दिल्ली, हरियाणा और पंजाब में कई जगहों पर हाइवे जाम कर रखा है. जिसके कारण कई यात्री एयरपोर्ट नहीं पहुंच पाए और उनकी फ्लाइट छूट गई. अब एयर इंडिया ने इन यात्रियों को राहत देने का एलान किया है. एयर इंडिया ने इन यात्रियों के लिए No-Show हटाने की अनुमति दे दी है.
बता दें कि जब कोई यात्री समय पर एयरपोर्ट नहीं पहुंचता है तो उसके रिकॉर्ड में No Show दिखता है. इसके साथ ही एयर इंडिया अब इन यात्रियों को दूसरी फ्लाइट लेने की अनुमती भी देगी. एयर इंडिया ने यह सुविधा मात्र गुरुवार को दिल्ली एयरपोर्ट पर अपनी फ्लाइटों के लिए दी है.
वहीं इंडिगो ने भी अपने यात्रियों का खासा ध्यान रखते हुए गुरुवार को एयरपोर्ट देर से पहुंचने वाले यात्रियों के किराए की वापसी की बात कही है. किसान आंदोलन के कारण जो भी यात्री समय पर एयरपोर्ट पर नहीं पहुंच सका उसे दूसरी फ्लाइट लेने के लिए कंपनी को जानकारी देनी होगी.
इसे भी पढ़ेंः यूपी के बाद अब हरियाणा में भी ‘लव जिहाद’ के खिलाफ कानून जल्द, राज्य सरकार ने बनाई कमेटी