Kisan Mahapanchayat: उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में आज किसान महापंचायत का आयोजन किया गया. किसानों की इस महापंचायत में बड़ी संख्या में किसान पहुंचे. बड़ी संख्या में उमड़े किसानों ने तीनों कृषि कानूनों को निरस्त करने की मांग की. इस मौके पर भारतीय किसान यूनियन (अराजनैतिक) के नेता राकेश टिकैत (Rakesh Tikait) ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा.
मुजफ्फरनगर में आयोजित किसान महापंचायत में राकेश टिकैत ने निशाना साधते हुए पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह के अलावा सीएम योगी आदित्यनाथ को यूपी से बाहरी करार दिया है. उन्होंने कहा कि यूपी आए तीनों नेताओं का गुजरात और उत्तराखंड से नाता है. वहीं किसान महापंचायत में किसानों के मंच से बीजेपी के खिलाफ नारे भी लगे.
किसान महापंचायत में राकेश टिकैत ने कहा कि हम संकल्प लेते हैं कि हम धरना स्थल को वहां (दिल्ली सीमा पर) नहीं छोड़ेंगे, भले ही हमारा कब्रिस्तान वहां बना हो. जरूरत पड़ने पर हम अपनी जान भी दे देंगे, लेकिन जब तक हम विजयी नहीं हो जाते, तब तक धरना स्थल से बाहर नहीं निकलेंगे.
राकेश टिकैत ने कहा कि जब भारत सरकार हमें बातचीत के लिए आमंत्रित करेगी, हम जाएंगे. जब तक सरकार हमारी मांगें पूरी नहीं करती तब तक किसानों का आंदोलन जारी रहेगा. आजादी का संघर्ष 90 साल तक चला, इसलिए मुझे नहीं पता कि यह आंदोलन कब तक चलेगा.
यह भी पढ़ें:
Kisan Mahapanchayat: बिहार के पूर्व मंत्री बोले, किसान महापंचायत के फैसले को बिहार में जन जन तक पहुंचाएंगे