नए कृषि कानूनों के विरोध में आंदोलन कर रहे किसान गणतंत्र दिवस के मौके पर ट्रैक्टर परेड का आयोजन कर रहे हैं. शिरोमणि अकाली दल प्रमुख सुखबीर सिंह बादल ने कहा कि दिल्ली में प्रस्तावित ट्रैक्टर परेड का शांतिपूर्ण आयोजन "हमारे किसानों की बहुत बड़ी जीत होगी. बादल ने कहा कि उन्हें विश्वास है कि मंगलवार को राष्ट्रीय राजधानी में किसानों की ट्रैक्टर परेड पूरी तरह से शांतिपूर्ण रहेगी.
बादल ने कहा, "शांति सभी के लिए सर्वोच्च प्राथमिकता है और किसानों के संघर्ष में भाग लेने वालों ने अब तक एक अभूतपूर्व और सराहनीय अनुशासन का प्रदर्शन किया है. इसने इस आंदोलन को हाल के इतिहास की सबसे अनूठी लोकतांत्रिक घटनाओं में से एक बना दिया है."
धरने में शामिल हैं लाखों किसान
बादल ने पुलिस से संवेदनशीलता बरतने की अपील की है. उन्होंने कहा, "यह सुनिश्चित किया जाए कि पुलिस और अन्य कानून प्रवर्तक एजेंसियां ट्रैक्टर मार्च के साथ अत्यंत संवेदनशीलता और धैर्य के साथ व्यवहार करें."
शिअद प्रमुख ने पार्टी कार्यकर्ताओं से शांति व्यवस्थापक समिति के सदस्य रूप में कार्य करने के लिए ट्रैक्टर परेड में हिस्सा लेने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा, "मंगलवार को मार्च का शांतिपूर्ण आयोजन किसानों द्वारा दो महीनों से हर कदम पर प्रदर्शित की गई लोकतांत्रिक भावना और अनुशासित दृष्टिकोण की जीत होगी."
बता दें कि लाखों किसान विवादित कृषि कानूनों के खिलाफ दिल्ली की सीमाओं पर धरना दे रहे हैं. उनकी मांग है कि सरकार इन कानूनों को रद्द करे और न्यूनतम समर्थन मूल्य की कानूनी गारंटी दे.