श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में आज एक बस खाई में गिरने से अबतक 35 लोगों की मौत हो गई है. इस भीषण हादसे में 17 लोग गंभीर रूप से घायल है. केशवन से किश्तवाड़ के लिए जाने वाली ये बस सिरगवारी में सुबह करीब 7:30 बजे खाई में गिर गई थी. इस हादसे के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने ट्वीट कर दुख प्रकट किया है.


पीएम मोदी ने क्या कहा है?

पीएम मोदी ने ट्वीट करके कहा है, ''जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में हुआ हादसा दिल दहला देने वाला है. हम उन सभी लोगों के प्रति शोक व्यक्त करते हैं, जिन्होंने अपना जीवन खो दिया है. मैं घायलों के जल्द से जल्द ठीक होने की कामना करता हूं.''



अमित शाह ने क्या कहा है?

वहीं इस हादसे पर गृहमंत्री अमित शाह ने ट्वीट करके कहा है, ''जम्मू और कश्मीर के किश्तवाड़ में सड़क दुर्घटना में हुए जानमाल के नुकसान के बारे में जानकर दुखी हूं. उन लोगों के परिवारों के प्रति मेरी गहरी संवेदना है, जिन्होंने अपने प्रियजनों को खोया है. मैं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं.''



बता दें कि इससे पहले 27 जून को मुगल रोड के पीर की गली क्षेत्र में हुई सड़क दुर्घटना में एक निजी कंप्यूटर प्रशिक्षण संस्थान के 11 छात्रों की भी मौत हो गई थी. मुगल रोड जम्मू क्षेत्र में राजौरी और पुंछ जिलों को जोड़ती है. दुर्घटना के बाद, पुंछ जिले के प्रशासन ने बिना जिला प्रशासन की अनुमति के शिक्षण संस्थानों के सभी सैर-सपाटों पर रोक लगा दी थी.

यह भी पढ़ें-

गैस सिलेंडर सस्ता, RTGS/NEFT करने पर नहीं लगेगा फी, ट्रेनों का बदला समय, जानें आज से क्या कुछ बदल गया

कांग्रेस में इस्तीफों के बीच आज पार्टी के सभी मुख्यमंत्रियों से मुलाकात करेंगे राहुल गांधी

जायरा वसीम पर भड़कीं रवीना टंडन, कहा- बॉलीवुड छोड़ना आपकी च्वाइस है लेकिन इसे नीचा मत दिखाइए

INDvsENG: मैच हारा भारत, लेकिन सोशल मीडिया पर उड़ा पाकिस्तान का मजाक, देखें मजेदार मीम्स