आज लोकसभा और राज्यसभा में क्या हुआ
16वीं लोकसभा के अंतिम सत्र में निचले सदन लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा हुई और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने हस्तक्षेप भी किया. इसके अलावा अंतरिम बजट और वित्त विधेयक पर भी चर्चा हुई जिन पर वित्त मंत्री पीयूष गोयल ने जवाब दिया और सदन ने इन्हें मंजूरी दी. सदन में पोंजी स्कीम संबंधी विधेयक और जलियांवाला बाग राष्ट्रीय स्मारक संशोधन विधेयक पर चर्चा हुई और सदन ने इन्हें पारित किया. वहीं राज्यसभा में सत्र के अंतिम दिन अंतरिम बजट और राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव को बिना चर्चा के मंजूरी दे दी गई. राज्यसभा में लगभग पूरा सत्र अलग-अलग दलों के हंगामे की भेंट चढ़ गया और पूरे सत्र में महज तीन घंटे से कुछ ज्यादा समय ही काम हो पाया.
आंकड़ों के मोर्चे पर 16वीं लोकसभा को देखें तो ये खास बातें नजर आती हैं.-
- 2014 में हुए चुनावों के बाद 16वीं लोकसभा की पहली बैठक 4 जून 2014 को हुई और आखिरी बैठक 13 फरवरी 2019 को संपन्न हुई. इस दौरान कुल 17 सत्र हुए जिसमें कुल 331 बैठकें हुई. इन बैठकों के दौरान कुल 1612 घण्टे सदन का काम हुआ और हंगामे के कारण 442 घण्टे का समय नष्ट भी हुआ.
- 16वीं लोकसभा ने निर्धारित समय के मुकाबले 728 घण्टे समय ज्यादा काम किया. लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन के मुताबिक करीब पांच साल के कार्यकाल में 219 विधेयक सरकार द्वारा पेश किए गए जिसमें से 205 बिल पास हुए और 9 बिल वापस लिए गए. सदन में 11 घण्टे अविश्वास प्रस्ताव पर भी चर्चा हुई. पांच विषयों पर आधे-आधे घण्टे की चर्चाएं भी हुई.
- सदन में 6460 तारांकित प्रश्न सूचीबद्ध हुए जिसमें से 1178 प्रश्नों का मंत्रियों ने मौखिक उत्तर दिया है. गैर सरकारी कामकाज में सदस्यों के 1117 के विधेयक और प्रस्ताव आगे बढ़ाए गए. सरकार की ओर से सदस्यों के 73407 गैर तारांकित प्रश्नों के भी जवाब सदन में दिए गए हैं. सदन के पटल पर इस अवधि में कुल 23808 दस्तावेज़ रखे गए.
सोलहवीं लोकसभा में सदन में सुचारू कामकाज के लिए स्पीकर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री राजनाथ सिंह, सभी विपक्षी दलों के नेताओं, संसदीय कार्य मंत्री, लोकसभा महासचिव और सचिवालय के अधिकारियों और कर्मचारियों आदि का आभार व्यक्त किया. वंदे मातरम की धुन बजाए जाने के बाद राज्यसभा में सभापति और लोकसभा में स्पीकर ने बैठक को अनिश्चित काल के लिए स्थगित कर दिया.
कल पूरे हो रहे हैं दिल्ली की केजरीवाल सरकार के 4 साल, जानें कैसा रहा सफर
यूपी: प्रियंका गांधी की अगुवाई में कांग्रेस का बड़ा फैसला, लोकसभा चुनाव के लिए महान दल से किया गठबंधन
दिल्ली में अफसरों पर किसका नियंत्रण, कल आएगा सुप्रीम कोर्ट का फैसला
पीएम पर मेहरबान मुलायम सिंह यादवः कहा- हमारी कामना है कि मोदी फिर से प्रधानमंत्री बनें