नई दिल्ली: कांग्रेस नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया को बीजेपी तक पहुंचाने वाला शख्स कोई और नहीं बल्कि बीजेपी का एक प्रवक्ता है. राजनीतिक घटनाक्रम के बीच इस बात का खुलासा हुआ है कि ये वही शख्स है जिनको आए दिन टीवी डिबेट में आप चर्चा के दौरान देखते हैं. हम बात कर रहे हैं जफर इस्लाम की. जिन्होंने भारतीय कांग्रेस और मध्य प्रदेश सरकार में खलबली मचाने का काम किया है. यहां तक कि कमलनाथ सरकार पर हर गुजरते लम्हे के साथ संकट गहराता जा रहा है.
बीजेपी में आने से पहले बैंकर थे जफर इस्लाम
राजनीति में आने से पहले सैय्यद जफर इस्लाम डायचे बैंक में प्रबंध निदेशक थे. मोदी की राजनीति से प्रभावित होकर उन्होंने 2014 में बीजेपी का दामन थामा. जिसके बाद उन्हें प्रवक्ता पद की जिम्मेदारी मिली. 2017 में एयर इंडिया बोर्ड का गैर आधिकारिक स्वतंत्र निदेशक नियुक्त किया गया. सैय्यद जफर इस्लाम की पहचान बीजेपी में मुस्लिम विचारक के तौर पर होती है. जफर इस्लाम ना सिर्फ अपनी कथनी से संघ और पार्टी का बचाव करते हैं बल्कि अपनी लेखनी से भी मुसलमानों को बीजेपी से जोड़ने की कोशिश करते हैं.
जयोतिरादित्य सिंधिया को बीजेपी के करीब लाने में निभाई अहम भूमिका
4 मई 2017 को प्रतिष्ठित अखबार इंडियन एक्सप्रेस में उन्होंने एक लेख लिखा था. जिसमें उन्होंने मुसलमानों से बीजेपी को एक मुनासिब मौका देने की बात कही थी. अपने लेख में उन्होंने मुस्लिम समुदाय को धर्म निरपेक्ष पार्टियों के शिकंजे से बाहर निकलकर अपना महत्व समझने की वकालत की थी. मृदुभाषी और बेहद शालीन व्यक्तित्व के धनी जफर इस्लाम को बीजेपी के बड़े नेता खास तवज्जो देता है. उनकी काबिलियत को देखते हुए ही बीजेपी ने उन्हें मध्य प्रदेश के लिए बड़ा दांव खेलने की छूट दी. एक बात उनके बारे में कही जाती है कि नरेंद्र मोदी से उनके ताल्लुकात बहुत मधुर हैं.
एसबीआई ने एक ही महीने में दूसरी बार घटाईं एफडी पर ब्याज दरें, वहीं कर्ज हुआ सस्ता
दिल्ली हिंसा: ताहिर हुसैन के PFI से जुड़े होने का शक, ED ने शुरू की जांच