(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
जानिए- उस एक्सप्रेस-वे को जहां दुनिया ने भारतीय वायुसेना की ताकत देखी
याद रहे कि वायु सेना की ये ड्रिल इसलिए की जा रही है ताकि युद्ध के हालात में जरूरत पड़ने पर एक्सप्रेस-वे को ही रनवे स्ट्रीप में तब्दील कर दिया जाए. वायुसेना के 20 विमान आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर उतरे, जो दुनिया में किसी एक्सप्रेस-वे पर अब तक की सबसे बड़ी लैंडिंग है.
लखनऊ/उन्नाव: आज दुनिया भारतीय वायु सेना की ताकत को देख रही है और जिस जगह इस ताकत का मुजाहिरा किया जा रहा है वो जगह है आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे. ये देश का पहला एक्सप्रेस-वे है जहां दूसरी बार लड़ाकू विमानों ने अपने करतब दिखाए हैं.
याद रहे कि वायु सेना की ये ड्रिल इसलिए की जा रही है ताकि युद्ध के हालात में जरूरत पड़ने पर एक्सप्रेस-वे को ही रनवे स्ट्रीप में तब्दील कर दिया जाए. वायुसेना के 20 विमान आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर उतरे, जो दुनिया में किसी एक्सप्रेस-वे पर अब तक की सबसे बड़ी लैंडिंग है.
आइए जानते हैं कि आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे की वो बातें जिसका जानना जरूरी है.
- लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस वे देश का सबसे बड़ा एक्सप्रेसवे है
- इस सड़क की लंबाई 302 किलोमीटर
- इस सड़क पर 3 किलोमीटर लंबा एयर स्ट्रिप है, जो लखनऊ से करीब साठ किलोमीटर की दूरी पर बन रहा है.
- इस सड़क को बनाने में करीब पंद्रह हजार करोड़ रुपये खर्च हुए
- छह लेन वाले एक्सप्रेसवे को भविष्य में ज़रूरत पड़ने पर आठ लेन का भी बनाया जा सकता है.
- लखनऊ आगरा एक्सप्रेसवे पर 13 बड़े और 55 छोटे पुल पुल बनाये गए हैं.
- दो फ्लाई ओवर और रेलवे ओवरब्रिज भी हैं.
- दो जगह टोल प्लाजा होगा, पहला लखनऊ के पास और दूसरा आगरा के करीब.
- सर्विस रोड पर कुछ टोल बूथ भी बनाये जाएंगे.
- एक्सप्रेसवे को हरा भरा बनाने के लिए सड़क के किनारे और डिवाइडर पर 40 हज़ार पौधे लगाए गए हैं
आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे यूपी के 10 ज़िलों से होकर गुज़रता है – लखनऊ, उन्नाव, हरदोई, कन्नौज, कानपुर, औरैया, इटावा, मैनपुरी, फ़िरोज़ाबाद और आगरा.
- एक्सप्रेसवे के किनारे पेट्रोल पम्प, जन सुविधा केंद्र और रेस्तरां भी हैं