Bihar CBI Raids: बिहार (Bihar) में आज बहुमत परीक्षण होना है. इस बीच वहां पर सीबीआई (CBI) ने आरजेडी (RJD) से जुड़े नेताओं के यहां छापेमारी (Raid) की है. जिन नेताओं के यहां सीबीआई ने छापेमारी की है उनमें आरजेडी के राज्यसभा सांसद अहमद अशफाक करीम (Ahmed Ashfaque Karim), एमएलसी सुनील सिंह, राज्यसभा सांसद फैयाज अहमद, पूर्व एमएलसी सुबोध राय और पूर्व विधायक अबू दोजाना शामिल हैं. आखिर अशफाक करीम कौन हैं, उनकी संपत्ति कितनी है और वो क्या करते हैं इन सभी चीजों के बारे में इस रिपोर्ट में जानेंगे.
अशफाक करीम आरजेडी की ओर से राज्यसभा सांसद हैं. वो बिहार के कटिहार इलाके से आते हैं. अशफाक करीम एक व्यवसाई होने के साथ साथ एक शिक्षाविद और राजनीतिज्ञ भी हैं. अशफाक करीम ने बी. फार्मा भी किया है और सोशल साइंस में डाक्ट्रेट भी हैं. उन्होंने कटिहार मेडिकल कॉलेज की स्थापना भी की.
अशफाक करीम का शिक्षा साम्राज्य
अहमद अशफाक करीम के बिजनेस की अगर बात करें तो उन्हें बिहार में बहुत बड़ा शिक्षा का साम्राज्य खड़ा कर रखा है. वो अल करीम एजुकेशनल ट्रस्ट के को-फाउंडर, अल करीम यूनिवर्सिटी, कटिहार के फाउंडर चांसलर और कटिहार मेडिकल कॉलेज के एमडी और फाउंडर चेयरमेन हैं. इसके अलावा वो लोक जनशक्ति पार्टी के उपाध्यक्ष भी रह चुके हैं. सीबीआई ने उनके यहां जमीन के बदले नौकरी देने के आरोप में छापेमारी की है.
अशफाक करीम की संपत्ति
अशफाक करीम (Ashfaque Karim) मेडिकल व्यवसाय (Medical Buisness) से जुड़े हुए हैं. इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि वो कितनी भारी संपत्ति के मालिक हो सकते हैं. वैसे चुनाव आयोग (Election Commission) को दिए हलफनामें के मुताबिक उनके पास करीब 48 करोड़ रुपये की संपत्ति है. वो साल 2018 से आरजेडी (RJD) के राज्यसभा सांसद भी हैं. इतना ही नहीं साल 2013 में उनको जेल की हवा भी खानी पड़ी थी जब मेडिकल कॉलेज (Medical College) में दाखिला देने के लिए छात्रों से रिश्वत लेने का आरोप लगा था.
ये भी पढ़ें: Bihar: फ्लोर टेस्ट से पहले CBI का बड़ा एक्शन, पटना समेत कुल 24 ठिकानों पर छापेमारी, रडार पर RJD के ये 5 नेता
ये भी पढ़ें: CBI Raid: सीबीआई रेड पर JDU की तरफ से आया पहला रिएक्शन, कहा- ये राजनीतिक छापा है