Hajj Yatra: एक भारतीय को हज के लिए कितने लाख खर्च करने पड़ते हैं, जानिए- पूरा ब्यौरा
Mecca Hajj: हर मुसलमान का सपना मक्का में हज यात्रा करने का होता है. इस यात्रा में बहुत खर्च होता है. शारीरिक और आर्थिक रूप से सक्षम लोग ही यात्रा को पूरा कर पाते हैं. जानिए यात्रा का पूरा करने का खर्च
Hajj Pilgrimage: मुसलमानों के पवित्र शहर मक्का (Mecca) में हर साल जमावड़ा लगता है और पूरी दुनिया से मुसलमान (Muslim) इस मक्का शहर में इकट्ठे होते हैं. यहां पर कई तरह की प्रक्रियाएं करते हैं जिसे हज यात्रा (Hajj Pigrimage) कहा जाता है. हर मुसलमान इस यात्रा को एक बार पूरा करने का सपना जरूर देखता है. कहा जाता है कि जो शरीर से सक्षम होने के साथ साथ इसका खर्च भी उठाने का मद्दा रखता है (Healthy and Wealthy) वही इस यात्रा को पूरी कर पाता है.
कहने का मतलब ये है कि शारीरिक और आर्थिक रूप से मजबूत मुसलमान ही इस यात्रा (Hajj Yatra) को पूरी कर पाते हैं. तो वहीं इस साल होने वाली यात्रा पिछले साल के मुकाबले महंगी (Expensive) होने वाली है. सऊदी अरब सरकार (Saudi Arabian Government) ने हज यात्रा पर लगने वाले टैक्स (Tax) में बढ़ोत्तरी कर दी है. इसका असर हिंदुस्तान से हज यात्रा (Hajj Yatra) पर जाने वाले हर यात्री पर पड़ेगा. कहा जा रहा है कि साल 2019 के मुकाबले इस साल का खर्च दो गुना हो जाएगा.
कोरोना की वजह से पिछले दो साल 2020 और 2021 में लोग हज यात्रा पर नहीं जा पाए थे. इस साल हज यात्रा पर टैक्स बढ़ा दिया गया है. इस कारण से भी लोगों को मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है. लेकिन इस साल खासी तादात में लोगों के हज यात्रा में शामिल होने की उम्मीद जताई जा रही है.
हज यात्रा पर होने वाला खर्च
साल 2019 के आंकड़ों को अगर देखें तो एक हज यात्री को 2 लाख 36 हजार रुपये का खर्च उठाना पड़ा था तो वहीं साल 2022 यानि इस साल एक यात्री को 4 लाख रुपये के आसपास का खर्च उठाना पड़ेगा तब कहीं जाकर वो हज यात्रा को कर पाएगा. दरअसल साउदी अरब सरकार ने हज पर टैक्स बढ़ा कर 15 फीसदी कर दिया है. वहीं कोरोना संक्रमण के चलते एक कमरे में सिर्फ दो लोगों के रुकने का इंतजाम किया गया है. हज वीजा शुल्क और स्वास्थ्य बीमा शुल्क में भी बढ़ोतरी कर दी गई है. इसके साथ ही कुर्बानी के लिए अलग से 16,747 रुपये का खर्च उठाना होगा.
देश के हर शहर का खर्च अलग
दरअसल देश के अलग-अलग शहरों से हज पर जाने वाले यात्रियों को उसी शहर के हिसाब से खर्च उठाना पड़ेगा. हज यात्रा 2022 के लिए हज इंडिया कमेटी ने फीस तय कर दी है. इस फीस के हिसाब से दिल्ली से जाने वाले यात्रियों को 3 लाख 88 हजार रुपये, लखनऊ से जाने वाले यात्री को 3 लाख 90 हजार रुपये, मुंबई से जाने वाले को 3 लाख 76 हजार रुपये तो वहीं गुवाहाटी से जाने वाले यात्रियों को 4 लाख 39 हजार रुपये का खर्च उठाना पड़ेगा.
किस शहर में कितनी फीस
शहर फीस
- मुंबई 3,76,150
- अहमदाबाद 3,78,100
- कोचीन 3,84,200
- दिल्ली 3,88,800
- हैदराबाद 3,89,450
- लखनऊ 3,90,350
- बेंगलुरु 3,99,050
- कोलकाता 4,14,200
- श्रीनगर 4,23,000
- गुवाहाटी 4,39,500
ये भी पढ़ें: Hajj 2022: इस साल राजस्थान से 2072 लोग कर सकेंगे हज यात्रा, जयपुर की जगह यहां से मिलेगी फ्लाइट
ये भी पढ़ें: Hajj 2022: इस साल हज पर जा सकेंगे भारतीय हज यात्री, 79 हजार 237 का कोटा तय