नई दिल्ली: अलगे साल उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनावों से पहले बीजेपी संगठन को मजबूती देने में जुट गई है. आज कांग्रेस के दिग्गज नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री जितिन प्रसाद ने केंंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल की मौजूदगी में बीजेपी का दामन थाम लिया है. यूपी के शाहजहांपुर के रहने वाले जितिन प्रसाद काफी समय से कांग्रेस से नाराज चल रहे थे. ऐसा पहली बार नहीं है कि कांग्रेस के किसी बड़े नेता ने बीजेपी ज्वाइन की हो. इससे पहले पार्टी के वरिष्ठ नेता और राहुल गांधी के बेहद नजदीक रहने वाले नेताओं ने भी बीजेपी ज्वाइन की है. जानिए हाल के सालों में इस लिस्ट में किन किन लोगों के नाम हैं.

नाम

पद

किस साल बीजेपी ज्वाइन की

ज्योतिरादित्य सिंधिया

पूर्व केंद्रीय मंत्री

2020

संजय सिंह

पूर्व सांसद

2019

राधाकृष्ण विखे पाटिल

महाराष्ट्र में विपक्ष के पूर्व नेता

2019

नारायण राणे

पूर्व मुख्यमंत्री, महाराष्ट्र

2019

टॉम वडक्कन

राष्ट्रीय प्रवक्ता

2019

शंकर सिंह वाघेला

पूर्व मुख्यमंत्री, गुजरात

2019

रीता बहुगुणा जोशी

यूपी कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष

2016

विजय बहुगुणा

पूर्व मुख्यमंत्री, उत्तराखंड

2014

राव इंद्रजीत सिंह

पूर्व केंद्रीय मंत्री

2014

जतिन प्रसाद ने पीएम मोदी की तारीफ की

बीजेपी में शामिल होने के बाद जतिन प्रसाद ने कहा, ‘’मैंने पिछले 8-10 सालों में ये महसूस किया है कि आज देश में अगर कोई असली मायने में संस्थागत राजनीतिक दल है तो बीजेपी है. बाकी दल तो व्यक्ति विशेष और क्षेत्र के हो गए, मगर राष्ट्रीय दल के नाम पर भारत में कोई दल है तो बीजेपी है.’’ उन्होंने कहा, ‘’हमारा देश जिन चुनौतियों का सामना कर रहा है उसके लिए आज देशहित में कोई दल और कोई नेता सबसे उपयुक्त और मजबूती से खड़ा है तो वो बीजेपी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैं.’’

गौरतलब है कि जितिन उन 23 नेताओं में भी शामिल थे, जिन्होंने पिछले साल कांग्रेस अध्यक्ष पद को लेकर सोनिया गांधी को चिट्ठी लिखी थी. जितिन प्रसाद यूपी कांग्रेस में बड़ी जिम्मेदारी चाहते थे, लेकिन उन्हें पार्टी में नजरअंदाज किया जा रहा था. जितिन प्रसाद को कांग्रेस नेता राहुल गांधी का बेहद करीबी माना जाता था. वह लगातार पार्टी से खुश न रहने का संकेत दे रहे थे.

यह भी पढ़ें-

Jitin Prasada Profile: पिता जीतेंद्र प्रसाद ने दी थी सोनिया गांधी को 'चुनौती', अब जितिन प्रसाद ने हाथ छोड़ा थामा कमल

वैक्सीन के सर्टिफिकेट में हैं गलतियां तो परेशान न हों, अब कोविन पोर्टल पर अनलॉइन करें सुधार