नई दिल्लीः आने वाली 4 नवंबर से 15 नवंबर तक दिल्ली में ऑड-ईवन लागू होने वाला है. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इसका एलान कुछ दिन पहले किया था. दरअसल अक्टूबर से दिसंबर के दौरान दिल्ली और आसपास के इलाकों में पराली जलाने की घटनाओं में काफी इजाफा हो जाता है और इसी दौरान दीवाली-दशहरा जैसे त्योहार आते हैं जिस दौरान पटाखों की वजह से भी प्रदूषण बेहद बढ़ता जाता है. लिहाजा दिल्ली सरकार ने इस बार शहर को पॉल्यूशन से मुक्त रखने के लिए ऑड-ईवन को लागू करने का एलान किया है.


ईडी ने प्रफुल्ल पटेल को 18 अक्टूबर को तलब किया, D कंपनी से कनेक्शन का है आरोप


क्या है ऑड-ईवन
ऑड-ईवन के दौरान सरकार ऑड और ईवन नंवबर प्लेट के वाहनों के लिए दिन तय करती है कि एक दिन ऑड नंबर के वाहन चलेंगे और एक दिन ईवन नंबर की गाड़ियों को सड़क पर उतरने की मंजूरी मिलेगी.


महिलाओं को मिलेगी छूट
महिलाओं को इस बार ऑड-ईवन से छूट मिलेगी और जिस गाड़ी में सिर्फ महिलाएं होंगी उन्हें ऑड-ईवन नियम से छूट मिलेगी. इसके अलावा जिस गाड़ी में महिलाओं के अलावा 12 साल से कम उम्र के बच्चे होंगे उन्हें भी ऑड-ईवन से फ्री रखा जाएगा.



निजी सीएनजी वाहनों को नहीं मिलेगी छूट
हालांकि जैसा कि पिछली बार हुआ था इस बार सरकार निजी सीएनजी वाहनों को ऑड-ईवन से छूट नहीं देने वाली है. बताया जा रहा है कि पिछली बार सीएनजी व्हीकल स्टीकर्स का ऑड-ईवन के दौरान काफी दुरुपयोग हुआ था जिसके चलते दिल्ली सरकार ने ये फैसला लिया है.


अयोध्या मामला: कल हो सकता है सुनवाई का आखिरी दिन, चीफ जस्टिस ने दिया संकेत


2-व्हीलर्स को छूट देने की तैयारी
बताया जा रहा है कि 2-व्हीलर्स यानी दोपहिया गाड़ियों को ऑड-ईवन से इस बार भी छूट मिलने की संभावना है. हालांकि इसको लेकर अभी कोई आधिकारिक एलान नहीं किया गया है.


ऑफिस टाइमिंग को लेकर भी है खबरें
कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक केजरीवाल सरकार ऑड-ईवन के दौरान दफ्तरों की टाइमिंग बदलने पर भी विचार कर रही है लेकिन इसको लेकर कोई आधिकारिक एलान अभी नहीं किया गया है. लिहाजा ऑफिस के समय में बदलाव किया जाएगा या नहीं ये देखना होगा.


राज्य में देवेंद्र, केंद्र में नरेंद्र तो Veer Savarkar को भारत रत्न दिया ही जाएगा- पूर्व बीजेपी सांसद अजय संचेती