नई दिल्ली: दिल्ली में विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ सुनील यादव को उम्मीदवार बनाया है. सुनील यादव नई दिल्ली सीट से आज अपना नामांकन दाखिल करेंगे. इससे पहले दो चुनावों में 2013 और 2015 के चुनाव में सुनील यादव को टिकट मिलते मिलते रह गया था. माना जा रहा है कि सुनील यादव अरविंद केजरीवाल की कद के आगे छोटा चेहरा है. आइए जानते हैं कि सुनील यादव कौन हैं.
दिल्ली बीजेपी युवा मोर्चा के अध्यक्ष सुनील यादव पेशे से वकील और समाजसेवी हैं. बीजेपी के भीतर जाना माना और युवा चेहरा सुनील यादव तेजतर्रार नेता हैं. फिलहाल वे दिल्ली बीजेपी के युवा मोर्चा के अध्यक्ष हैं. सुनील यादव ने अपनी राजनीतिक पारी की शुरुआत बीजेपी की सबसे छोटी राजनीतिक इकाई मंडल स्तर से की है.
युवा मोर्चा के मंडल अध्यक्ष रहते हुए वे अब दिल्ली प्रदेश युवा मोर्चा के अध्यक्ष तक पहुंचे हैं. अलग-अलग समय पर कई जिम्मेदारियों का निर्वहन करते हुए अपने राजनीतिक करियर में वैसे पहले युवा मोर्चा के दिल्ली प्रदेश के महामंत्री रह चुके हैं. उससे पहले वे दिल्ली प्रदेश बीजेपी के भी महामंत्री रह चुके हैं. साल 2017 में उन्हें एंड्रयूज गंज से बीजेपी ने नगर निगम पार्षद का उम्मीदवार बनाया था. हालांकि वह इस चुनाव में हार गए थे.
मूल रूप से उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ के रहने वाले सुनील यादव जुझारू कार्यकर्ता माने जाते हैं, लेकिन बीजेपी ने इस बार नई दिल्ली सीट पर किसी बाहरी या बड़े चेहरे पर दांव खेलने के बजाय स्थानीय कार्यकर्ता सुनील यादव पर दांव खेलना ज्यादा बेहतर समझा. अब देखना यह होगा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को वह कितनी कड़ी टक्कर दे पाते हैं.
ये भी पढ़ें
केजरीवाल आज दाखिल करेंगे अपना नामांकन, क्या कल टोटके की वजह से नहीं कर पाए?
केजरीवाल के खिलाफ बड़े चेहरे नहीं उतार पाया विपक्ष, BJP ने सुनील यादव-कांग्रेस ने रोमेश सबरवाल को दिया टिकट