नई दिल्लीः सोशल मीडिया पर हर रोज कई फोटो, वीडियो और मैसेज वायरल होते हैं. वायरल हो रहे इन फोटो, वीडियो और मैसेज के जरिए कई चौंकाने वाले दावे भी किए जाते हैं. ऐसा ही एक दावा सोशल मीडिया पर सनसनी बढ़ा रहा है. एक तस्वीर वायरल हो रही है जिसमें दावा है कि उत्तर प्रदेश के चंदौली में इस एलियन को देखा गया है.


तस्वीर के बारे में दावा किया जा रहा था कि यूपी के चंदौली जिले में एक अजीब सा जानवर दिखा. मैसेज में लिखा है चंदौली में मुगलसराय के पास एक मंत्री के फॉर्महाउस पर ये अजीबो गरीब इंसान और जानवर जैसा दिखने वाला प्राणी दिखा है. पता लगाया जा रहा है कि ये कोई प्राणी है या फिर एलियन? इसे बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी की फॉरेंसिक लैब में रखा गया है.



वायरल तस्वीर को देखकर लग रहा था कि ये कोई जीव है जिसमें मानो सांसें चल रही हों. वहीं संबंधित वीडियो भी उसी जगह का लग रहा था जहां की तस्वीरें वायरल हो रही थीं.



इस बीच सोशल मीडिया पर वायरल तस्वीर को शेयर करते हुए लोगों ने कभी भिंड की चंबल नदी, कभी रणथम्बौर का जिक्र किया. यानि एक ही तस्वीर को देश के चार राज्यों से जोड़कर पेश किया जा रहा था कोई इसे यूपी के चंदौली का बता रहा था तो कोई मध्य प्रदेश के भिंड का और कोई कह रहा था ये अजीब सा जानवर राजस्थान में दिखा था तो कोई छतीसगढ़ के भिलाई में पड़ताल की गुजारिश कर रहा था


वायरस सच टीम ने देश के चारों राज्यों में पड़ताल की लेकिन कहीं भी ऐसी कोई जानकारी नहीं मिली कि एलियन जैसा कोई अजीब सा जानवर किसी नदी या जंगल के पास देख गया है?


वायरल सच की पड़ताल
वायरल हो रही इन तस्वीरों में एक तस्वीर को गूगल के इमेज सर्च में डाला. लेकिन हर जगह चंदौली में एलियन दिखने जैसे ही दावे मिल रहे थे. फिर आगे पहुंचकर गूगल इमेज सर्च में बारी-बारी फोटो को क्लिक करना शुरू किया. एक फोटो क्लिक करते ही हमें रूस की वेबसाइट babiki.ru पर वायरल फोटो से जुड़ी खबर मिली. जब रूसी भाषा में लिखी कहानी को गूगल ट्रांसलेट की मदद से हिंदी समझने की कोशिश की. यहां से हमें एक नाम का पता चला जो वायरल हो रही तस्वीर की सच्चाई तक पहुंचने की सबसे अहम कड़ी थी- वो नाम था-लैरा मैकनुको.



लैरा मैकनुको
लैरा मैकनुको नाम को फेसबुक पर खोज निकाला गया और देखा गया कि लैरा ने इस एलियन जैसे जीव की तस्वीर 13 मार्च को पोस्ट की थी. इस पोस्ट में वायरल हो रही तस्वीरों के साथ-साथ उन्होंने एक वीडियो भी डाला था, 1 मिनट 10 सेकेंड के इस वीडियो में 50वें सेंकेंड पर देखा गया कि कभी जानवर तो कभी एलियन कहा जा रहा ये ना तो कोई प्राणी है और ना ही कोई एलियन. ये तो निर्जीव है. ये सिलिकॉन से बनी 72 सेंटीमीटर की एक गुड़िया है जिसे लैरा मैकनुको ने बनाया है.


वायरल झूठ
दरअसल इटली की रहने वाली 29 साल की लैरा मैकनुको एक मूर्तिकार हैं जो सिलिकॉन का इस्तेमाल कर अलग-अलग प्रकार के जीवों को बनाती हैं. वायरल हो रही तमाम तस्वीरें उसी सिलिकॉन ऑर्ट का नमूना हैं. सिलिकॉन मिट्टी या धातु की मूर्तियां की तुलना में हल्का है, इसलिए इसका इस्तेमाल मूर्तिकार करते हैं. सिलिकॉन का इस्तेमाल ऐसी मूर्तियां के लिए ज्यादा किया जाता है क्योंकि इससे मूर्तियों में एक अलग प्रकार का भाव दिखता है.



इसलिए हमारी पड़ताल में यूपी के चंदौली में उतरे एलियन का दावा झूठा साबित हुआ है.