नई दिल्लीः 25 मई 2020 से शुरू होने वाली घरेलू कमर्शियर उड़ानों के लिए एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने एसओपी यानी स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर के तहत गाइडलाइंस जारी की हैं और यात्रियों को बताया है कि उन्हें किन नियमों के तहत यात्रा करनी होगी. अगर आप भी 25 मई से शुरू होने वाली डॉमेस्टिक फ्लाइट्स से उड़ान भरने की सोच रहे हैं तो यहां जानें उन सवालों के जवाब जो आपके मन में उठ रहे हैं.


यात्रा से जुड़े कुछ अहम सवाल और उनके जवाब


सवालः यात्रा के लिए नियमों में कौनसे अहम बदलाव हैं जिन्हें जानना जरूरी है?


सभी यात्रियों के लिए एयरपोर्ट पर और यात्रा के दौरान ग्लव्स और मास्क पहनना जरूरी है, पूरी यात्रा के दौरान भी इन्हें पहनना जरूरी होगा.


यात्रियों की थर्मल स्कॅीनिंग होगी और केवल वही यात्री फ्लाइट बोर्ड कर पाएंगे जिनको कोरोना वायरस संक्रमण के कोई लक्ष्ण नहीं दिखेंगे.


14 साल से कम आयु के बच्चों के अलावा और सभी को फोन में आरोग्य सेतु एप का रखना जरूरी होगा.


सवालः क्या होगा अगर मेरे पास आरोग्य सेतु एप नहीं है लेकिन वैलिड टिकट है तो?


अगर आपके पास आरोग्य सेतु एप नहीं होगा तो एयरपोर्ट में एंट्री नहीं मिलेगी और इसके बाद आगे चलकर अगर एप में ग्रीन नहीं दिखा तो टर्मिनल में एंट्री नहीं मिल पाएगी.


सवालः फ्लाइट के समय से कितनी देर पहले एयरपोर्ट पहुंचना होगा?


यात्रियों को यात्रा के शुरू होने से 2 घंटे पहले एयरपोर्ट पहुंचना होगा.


केवल वही यात्री एयरपोर्ट टर्मिनल में एंट्री ले पाएंगे जिनकी फ्लाइट 4 घंटे बाद या उससे कम समय के भीतर है.


सवालः क्या निजी वाहनों को एयरपोर्ट के क्षेत्र में जाने की इजाजत है? अगर नहीं तो यात्री एयरपोर्ट कैसे पहुंचेगे?


निजी वाहनों को एयरपोर्ट एरिया में जाने की इजाजत होगी और हालांकि केवल चुनिंदा टैक्सी और कैब को यात्रियों को एयरपोर्ट पहुंचाने और ले जाने की सुविधा मिलेगी. केंद्र सरकार ने राज्य सरकारों और प्रशासन को ये सुनिश्चित करने के लिए कहा है कि वो सार्वजनिक परिवहन और प्राइवेट टैक्सी के इंतजाम यात्री और एयरलाइन क्रू के लिए कराएं.


सवालः क्या नई गाइडलाइंस के तहत यात्रा के दौरान बैगेज और सूटकेस के लिए कोई सीमा तय की गई है?


बैग और सूटकेस के लिए कहा गया है कि एक चेक-इन बैग ले जा सकते हैं लेकिन इसके साथ ही यात्रियों को कम से कम सामान के साथ यात्रा करने के लिए सुझाव दिए गए हैं. हालांकि आगमन और प्रस्थान दोनों ही टर्मिनल्स पर ट्रॉली की सुविधा नहीं मिलेगी. केवल खास मामलों के अलावा ट्रॉली की सुविधा नहीं मिल पाएगी. जब इन ट्रॉली पर सामान लोड किया जाएगा तो इन्हें डिसइंफेक्ट भी किया जाएगा.


सवालः अंतर्राष्ट्रीय यात्री उड़ानें कब तक बहाल हो पाएंगी?


अंतर्राष्ट्रीय उड़ानों को बहाल करने के बारे में अभी तक कोई सूचना सरकार की तरफ से नहीं दी गई है.


ये भी पढ़ें


25 मई से शुरू होने वाली घरेलू विमान सेवाओं के लिए गाइडलाइंस जारी, 2 घंटे पहले एयरपोर्ट पहुंचना होगा