भारी भीड़, फूलों की बरसात के बीच लखनऊ में प्रियंका का 15 KM लंबा रोड शो, जानें सुबह से शाम तक की Full Detail
सुबह 10:30 बजे लखनऊ जाने से पहले प्रियंका गांधी भाई और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के घर पहुंची थीं. इसके थोड़ी देर बाद दोनों नेताओं ने लखनऊ के लिए उड़ान भरी.
नई दिल्लीः आज देश और यूपी की सियासत के लिए बड़ा अहम दिन था. कांग्रेस महासचिव और पूर्वी उत्तर प्रदेश की प्रभारी बनाए जाने के बाद प्रियंका गांधी ने राहुल गांधी और ज्योतिरादित्य सिंधिंया के साथ लखनऊ में रोड शो किया. लखनऊ हवाई अड्डे से 15 किलोमीटर लंबा रोड शो शुरू हुआ जो कांग्रेस मुख्यालय नेहरू भवन तक चला.
जानते हैं कि प्रियंका गांधी के साथ राहुल गांधी के रोड शो में सुबह से लेकर शाम तक क्या हुआ.
सुबह 10:30 बजे लखनऊ जाने से पहले प्रियंका गांधी भाई और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के घर पहुंची थीं. इसके थोड़ी देर बाद दोनों नेताओं ने लखनऊ के लिए उड़ान भरी.
सुबह 12:50 मिनट पर प्रियंका गांधी और राहुल गांधी लखनऊ पहुंचे. इसके थोड़ी देर बाद 15 किलोमीटर लंबा रोड शो शुरू हुआ. जिस खुली हुई बस से आज रोड शो किया जा रहा था इसी से पंजाब में प्रचार किया गया था. वहां कांग्रेस पार्टी को जीत मिली थी. रोज शो के दौरान लखनऊ की सड़कों पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं की भारी भीड़ देखी जा रही थी. फूलों की लगातार बारिश और कार्यकर्ताओं के उत्साह के बीच 15 किलोमीटर लंबा रोड शो शुरू हुआ. रोड शो के दौरान प्रियंका गांधी और राहुल गांधी ने अपने हाथों में राफेल विमान का कटआउट भी उठाया.
प्रियंका गांधी के रोड शो के बीच उनके पति रॉबर्ट वाड्रा ने उनके लिए फेसबुक पोस्ट लिखा. रॉबर्ट वाड्रा ने लिखा कि आप मेरी सबसे अच्छी दोस्त, एक आदर्श पत्नी और हमारे बच्चों की सबसे अच्छी मां हैं. वहां बहुत ही प्रतिशोधी और शातिर राजनीतिक माहौल है. लेकिन मुझे पता है, लोगों की सेवा करना उनका कर्तव्य है और अब हम उन्हें भारत के लोगों को सौंपते हैं, कृपया उन्हें सुरक्षित रखें.
दोपहर के 3.30 बजे लखनऊ के बर्लिंगटन चौराहे पर प्रियंका और राहुल गांधी के रोड शो की बस बिजली के तारों में फंस गई. इसके बाद राहुल गांधी और प्रियंका गांधी बस से उतरकर एक गाड़ी की छत पर बैठ गए. उनके साथ ज्योतिरादित्य सिंधिया और राज बब्बर भी गाड़ी पर मौजूद थे. इसके बाद प्रियंका गांधी और राहुल गांधी का रोड शो लगातार आगे बढ़ा. इसके बाद लखनऊ की सड़कों पर राहुल गांधी ने माइक लेकर भाषण दिया. राहुल ने लोगों के बीच 'चौकीदार चोर है' के नारे लगाए. प्रियंका इस दौरान लगातार कार्यकर्ताओं से संवाद कर रहीं थीं. इसके अलावा प्रियंका झुककर लगातार लोगों से हाथ भी मिला रही थीं. m
शाम को करीब 4:30 बजे प्रियंका गांधी और राहुल गांधी ने सरदार वल्लभ भाई पटेल और महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया और इसके बाद राहुल और प्रियंका बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने पहुंचे.
शाम 4:42 बजे प्रियंका गांधी और राहुल गांधी तीसरे वाहन पर सवार हो गए. रोड शो की शुरुआत उन्होंने बस से की थी. बस के बिजली के तार में फंसने के बाद दोनों नेता कार की छत पर बैठ गए थे. इसके बाद तीसरे रथनुमा ट्रक में सवार होकर अन्य नेताओं के साथ रोड शो के लिए आगे निकले.
शाम 5:42 बजे प्रियंका गांधी और राहुल गांधी का रोड शो लखनऊ में कांग्रेस मुख्यालय पहुंचा. कांग्रेस दफ्तर में पहले से ही भारी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे. कार्यकर्ता लगातार नारेबाजी कर रहे थे. प्रियंका गांधी-राहुल गांधी लखनऊ में 15 किलोमीटर लंबा रोड शो पूरा कर कांग्रेस मुख्यालय नेहरू भवन पहुंचे.
शाम करीब 6 बजे राहुल गांधी ने लखनऊ में कांग्रेस मुख्यालय में राहुल गांधी ने मंच से कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि मैंने प्रियंका और ज्योतिरादित्य सिंधिया को यूपी की जिम्मेदारी दी है. यूपी में कांग्रेस की सरकार बननी चाहिए. मंच पर प्रियंका गांधी, ज्योतिरादित्य सिंधिया और यूपी कांग्रेस के अध्यक्ष राज बब्बर भी मौजूद थे.
स्वाइन फ्लू ने देशभर में अबतक 312 लोगों की ली जान, 9000 से ज्यादा पीड़ित