गुजरात में बीजेपी सरकार के शपथग्रहण कार्यक्रम में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मौजूद रहे. विजय रूपाणी ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली तो वहीं उपमुख्यमंत्री पद की शपथ नितिन पटेल ने ली. इनके अलावा 18 अन्य मंत्रियों ने भी शपथ ली. चलिए आपको बताते हैं इन्हीं के बारे में-
भुपेंद्र सिंह चुडासमा
- भुपेंद्र सिंह चुडासमा उत्तर गुजरात के अहमदाबाद जिले के ढोलका से विधायक हैं.
- भुपेंद्रसिंह 1990 में पहली बार विधायक चुने गए थे
- क्षत्रिय समाज से ताल्लुक रखने वाले भूपेन्द्र पांचवी बार विधायक बने हैं
- भुपेंद्र रुपाणी सरकार में शिक्षामंत्री सहित सहित महत्वपूर्ण विभागों के मंत्री रहे हैं.
- 67 साल के भुपेंद्रसिंह के पास बीए, बीएड और एलएलबी की डिग्री है
- उनकी कुल संपत्ति 8 करोड़ रुपए के आसपास है. उनके उपर कोई आपराधिक मुकदमा दर्ज नहीं है.
आर सी फलदू
- 2017 में जामनगर दक्षिण से बीजेपी के विधायक चुने गए
- चौथी बार विधायक बने आर सी फलदू लेऊवा पाटीदार हैं और सौराष्ट्र से आते हैं
- 1998, 2002, 2007 और 2017 में बीजेपी के विधायक चुने गए
- 2012 में विधानसभा का चुनाव हार गए थे
- लगातार 2 बार 2010 से 2016 तक गुजरात बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष रहे
- गुजरात विधानसभा में बीजेपी के चीफ व्हिप (मुख्य सचेतक) रह चुके हैं
कौशिक पटेल
- कौशिक पटेल उत्तर गुजरात के अहमदाबाद जिले के नारणपुरा से विधायक हैं
- 62 साल के कौशिक पटेल के खिलाफ कोई आपराधिक मामला दर्ज नहीं है
- 10 वीं पास कौशिक पटेल की सम्पत्ति 5 करोड़ से ज्यादा है
- नारणपुरा सीट से ही बीजेपी के अध्यक्ष अमित शाह चुनाव लड़ते थे
- कौशिक पटेल पाटीदार हैं और अमित शाह के करीबी हैं
- कौशिक पटेल 66 हजार से ज्यादा वोटों से चुनाव जीतकर विधायक बने हैं
सौरभ पटेल
- सौरभ पटेल सौराष्ट्र रीजन के बोटाड जिले से विधायक चुने गए
- सौरभ पटेल कड़वा पाटीदार हैं और 1998 में पहली बार विधायक बने
- 2017 का चुनाव जीतकर सौरभ पटेल पांचवी बार विधायक बने
- सौरभ पटेल 2017 का चुनाव मात्र 906 वोटों से जीत कर विधायक बने
- सौरभ एमबीए हैं, 100 करोड़ से ज्यादा की सम्पत्ति है
- सौरभ के खिलाफ कोई आपराधिक मामला दर्ज नहीं है
- 59 साल के सौरभ आनंदी बेन सरकार के वक्त मंत्री थे, लेकिन 2016 में उन्हें हटा दिया गया था
गणपत वसावा
- गणपत वसावा दक्षिण गुजरात के सूरत जिले के मंगरोल सीट से विधायक हैं
- 46 साल के वसावा गुजरात सरकार में वन एवं पर्यावरण, आदिवासी विकास रहे हैं
- 2002 में पहली बार विधायक चुने, लगातार चौथी बार विधायक बने
- आदिवासी समाज के वसावा के खिलाफ कोई आपराधिक मामला दर्ज नहीं है
- गणपतभाई वासवा गुजरात विधानसभा के स्पीकर भी रह चुके हैं
- एमए तक शिक्षित वसावा की कुल सम्पत्ति 3 करोड़ से ज्यादा है
जयेश रदाड़िया
- जयेश राजकोट जिले के जेतपुर से तीसरी बार विधायक चुने गए हैं
- जयेश सूबे के बड़े पाटीदार नेता और पोरबंदर के सांसद विट्ठल रादड़िया के बेटे हैं
- जयेश पिछली विजय रूपाणी सरकार में कैबिनेट मंत्री थे
- 35 साल के जयेश के खिलाफ 2 आपराधिक मामले दर्ज हैं
- जयेश सिविल विभाग में बीई किया है, जयेश की कुल सम्पत्ति 28 करोड़ से ज्यादा है
- जयेश सौराष्ट्र से आते हैं और पाटीदार हैं
दिलीप ठाकोर
- 2017 में पाटन जिले के चणास्मा से विधायक चुने गए हैं
- दिलीप पिछली सरकार में भी कैबिनेट मंत्री रह चुके हैं
- उत्तर गुजरात से आने वाले दिलीप ओबीसी समाज से हैं
- 1990 में पहली बार विधायक बने, 5 वीं बार विधायक बने
- दिलीप ठाकोर 10 पास हैं और इनके पास 6 करोड़ की संपत्ति है
- 58 साल के दिलीप के खिलाफ कोई आपराधिक मामला दर्ज नही है
ईश्वरभाई परमार
- ईश्वर परमार सूरत जिले के बारडोली से बीजेपी के विधायक हैं
- ईश्वर परमार दक्षिण गुजरात से आते हैं और दलित समुदाय से हैं
- ईश्वर परमार 2012 और 2017 में लगातार दो बार विधायक बने
- 46 साल के ईश्वर परमार के खिलाफ कोई आपराधिक मामला दर्ज नहीं है
- 10वीं पास परमार की कुल सम्पत्ति 1 करोड़ से ज्यादा है
राज्यमंत्री
प्रदीप सिंह जडेजा
- प्रदीप अहमदाबाद जिले के वटवा से विधायक हैं
- उत्तर गुजरात से आने वाले जडेजा क्षत्रिय समाज से आते हैं
- पिछली सरकार में प्रदीप राज्यमंत्री रह चुके हैं
- 2002 में पहली बार विधायक चुने गए, लगातार चौथी बार विधायक बने
- 55 साल के प्रदीप के खिलाफ 1 आपराधिक मामला दर्ज हैं
- बीएससी तक शिक्षित जडेजा की सम्पत्ति 4 करोड़ से ज्यादा है
परबत भाई पटेल
- परबत भाई पटेल बनासकांठा जिले के थराड से विधायक हैं
- 1985 में पहली बार विधायक बनें, 5 वीं बार विधायक बने हैं
- उत्तर गुजरात से आते हैं और पाटीदार समाज से हैं
- 69 साल के परबतभाई एलएलबी हैं और पिछली सरकार में मंत्री रहे हैं
- कोई आपराधिक मामला दर्ज नही है, लगभग 3 करोड़ की सम्पत्ति है
जयद्रथ परमार
- पंचमहाल जिले के हालोल से बीजेपी के विधायक हैं
- मध्य गुजरात से आते हैं और ओबीसी समाज से हैं
- 53 साल के परमार एलएलबी हैं, 4 करोड़ से ज्यादा की सम्पत्ति है
- लगातार चौथी बार विधायक चुने गए हैं
- इन पर कोई आपराधिक मामला दर्ज नहीं है
रमण पाटकर
- वलसाड जिले के उमरगांव से बीजेपी के विधायक हैं
- दक्षिण गुजरात से आते हैं और आदिवासी समाज से हैं
- 1995 में पहली बार विधायक बनें, 2017 में पांचवी बार विधायक बने
- 65 साल के हैं, 8 वीं तक पढ़ाई की है
- इन पर कोई आपराधिक मामला दर्ज नही है, कुल 75 लाख की सम्पत्ति है
पुरूषोत्तम सोलंकी
- भावनगर जिले के भावनगर ग्रामीण से विधायक हैं
- सौराष्ट्र से आते हैं और कोली समाज से हैं
- लगातार पांचवी बार विधायक चुने गए हैं
- 56 साल के सोलंकी पर 6 आपराधिक मामले दर्ज हैं
- 45 करोड़ से ज्यादा की सम्पत्ति है, पूर्व में भी मंत्री रह चुके हैं
ईश्वरभाई पटेल
- ईश्वरभाई पटेल भरूच जिले के अंकलेश्वर से विधायक हैं
- 2002 से लगातार चौथी बार विधायक चुने गए
- 52 साल के ईश्वरभाई पटेल दक्षिण गुजरात से आते हैं
- पिछली सरकार में भी राज्यमंत्री रह चुके हैं
- एलएलबी हैं, कोई आपराधिक मामले दर्ज नहीं है, 2 करोड़ से ज्यादा की सम्पत्ति है
वासनभाई अहीर
- कच्छ जिले के अंजार से बीजेपी के विधायक हैं
- 1995 में पहली बार विधायक बनें, 2017 में पांचवीं बार विधायक बने
- कच्छ संभाग से आते हैं और अहीर समाज से हैं
- पिछली सरकार में भी राज्यमंत्री रह चुके हैं
- सातवीं पास है, कोई आपराधिक मामले दर्ज नही है, 3 करोड़ से ज्यादा की सम्पत्ति है
किशोर कनानी
- सूरत जिले के वराछा रोड़ से विधायक हैं
- लगातार दूसरी बार विधायक चुने गए हैं
- दक्षिण गुजरात से आते हैं और पाटीदार समाज से हैं
- 54 साल के हैं, कोई आपराधिक मामले दर्ज नहीं है
- नौंवी पास हैं और 2 करोड़ से ज्यादा की सम्पत्ति है
बचुभाई खाबड़
- दाहोद जिले के देवगढ़बारिया से बीजेपी के विधायक हैं
- मध्य गुजरात से आते हैं और ओबीसी समाज से हैं
- 2002 में पहली बार विधायक बने, 2017 में तीसरी बार विधायक बने
- पिछली सरकार में भी राज्यमंत्री रह चुके हैं
- 62 साल के हैं, कोई आपराधिक मामले दर्ज नहीं है
- 11वीं पास हैं और 35 लाख से ज्यादा की सम्पत्ति है
विभावरी दवे
- भावनगर जिले की भावनगर पूर्व सीट से विधायक हैं
- सौराष्ट्र से आती हैं और ब्राहम्ण समाज से हैं
- 2007 में पहली बार विधायक बनीं, लगातार तीसरी बार विधायक हैं
- 58 साल की हैं, कोई आपराधिक मामले दर्ज नहीं है
- एमकॉम किया हुआ हैं और 3 करोड़ से ज्यादा की सम्पत्ति है
जानिए गुजरात के नए मंत्रियों का पूरा प्रोफाइल, पाटीदार समाज से 6 को जगह
एबीपी न्यूज़
Updated at:
26 Dec 2017 01:00 PM (IST)
विजय रूपाणी ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली तो वहीं उपमुख्यमंत्री पद की शपथ नितिन पटेल ने ली. इनके अलावा 18 अन्य मंत्रियों ने भी शपथ ली. चलिए आपको बताते हैं इन्हीं के बारे में.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -