देश के सभी टोल प्लाजा पर फास्टैग प्रक्रिया शुरु हो गई है. अब इसी तरीके से टोल कलेक्ट किया जाएगा. ये तकनीक RFID यानि रेडियो फ्रीक्वेंसी आईडेंटिटीफिकेशन के नाम से जानी जाती है. इस तकनीक के जरिए वाहन चालक बिना रुके पेमेंट कर सकेंगे. इसके कारण अब टोल प्लाजा पर लाइनें नहीं लगेंगी.
अगर आपके पास फास्टैग नहीं है और आप इस लेन से गाड़ी निकालना चाहते हैं तो आपको दोगुना टैक्स देना होगा. अधिकारियों ने बताया कि फास्टैग के कारण ना केवल वक्त की बचत होगी बल्कि लाइनें नहीं होने के कारण प्रदूषण भी कम होगा, यही नहीं कागज का इस्तेमाल भी कम होगा.
आमिर खान की बेटी इरा खान इंटरनेट पर छाईं, लोगों ने कहा- प्लीज बॉलीवुड में आ जाओ
अभी तक आपने फास्टैग नहीं बनवाया है तो भी आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है. सरकार ने एक चौथाई फास्टैग लेन को हाईब्रिड लेन बनाने की घोषणा की है. एक महीने तक आप इन हाईब्रिड लेन का इस्तेमाल कर सकते हैं और कैश पेमेंट कर सकते हैं.
लेकिन इसके बाद आपको फास्टैग इस्तेमाल करना ही होगा. आपको बता दें कि सरकार ने एख दिसंबर से फास्टैग अनिवार्य कर दिया था लेकिन बाद में इस तारीख को 15 दिसंबर तक बढा दिया गया. अब 15 जनवरी तक आप फास्टैग बनवा सकते हैं.
समझदारी वाली बातें: शादी से पहले दूल्हा-दुल्हन को कराने चाहिए ये 4 मेडिकल टेस्ट
टोल टैक्स कलेक्शन के लिए ये फास्टैग शुरु किया गया है जो ऑटोमैटिक काम करेगा. जैसे ही आपकी गाड़ी टोल से गुजरेगी, टैक्स अपने आप चिप में से कट जाएगा. 22 बैंक और ईकॉमर्स वेबसाइटें फास्टैग बेच रही हैं.
गड़बड़ी की बातें भी आ रहीं सामने
आपको बता दें कि अगर आपके पास एक फास्टैग से अधिक हैं तो गाड़ी में लेकर ना चलें. ऐसी खबरें सामने आई हैं जिनमें बताया गया है कि एक उस फास्टैग से पैसे कटे जो विंडस्क्रीन पर लगा था, साथ ही उस फास्टैग से भी पैसे कट गए जो गाड़ी में रखा था.
वहीं एक परेशानी की बात ये भी है कि अगर आपने फास्टैग को रिचार्ज नहीं कराया है और आप फास्टैग लेन में घुस गए हैं तो आपको दोगुना पैसा देना होगा. इसलिए अपने फास्टैग में रिचार्ज जरूर करा लें.