Women Reservation Bill: क्या है महिला आरक्षण बिल? केंद्र सरकार से लेकर विपक्षी नेताओं तक सब कर रहे जिसे लागू करने की मांग
Women Reservation Bill: एनसीपी नेता सुप्रिया सुले ने बिल पर कांग्रेस का बचाव करते हुए कहा कि पहली महिला प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति कांग्रेस से थीं और यह कानून भी कांग्रेस की ओर से ही लाया गया था.
![Women Reservation Bill: क्या है महिला आरक्षण बिल? केंद्र सरकार से लेकर विपक्षी नेताओं तक सब कर रहे जिसे लागू करने की मांग Know Everything About Women Reservation Bill What It is 33 percent Reserve Seats From Parliament to State Assemblies Impact on SC ST Seats Women Reservation Bill: क्या है महिला आरक्षण बिल? केंद्र सरकार से लेकर विपक्षी नेताओं तक सब कर रहे जिसे लागू करने की मांग](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/09/18/636344872bf14d23dc5b1ed8a8a0609a1695058716267626_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Women Reservation Bill: संसद के पांच दिवसीय विशेष सत्र की शुरुआत सोमवार (18 सितंबर) को होने के साथ ही महिला आरक्षण विधेयक को लागू करने की चर्चाओं ने जोर पकड़ लिया है. इस बीच सोमवार की शाम को मोदी कैबिनेट की बैठक में महिला आरक्षण बिल को मंजूरी भी दे दी गई है.
लगभग 27 साल से ज्यादा समय से लंबित चल रहे महिला आरक्षण विधेयक को पारित करने की मांग विपक्षी दलों के नेताओं की ओर से संसद के विशेष सत्र से पहले हुई सर्वदलीय बैठक में भी की गई थी. अगर ये बिल पारित हो जाता है तो संसद और विधानसभाओं में महिलाओं के लिए एक-तिहाई यानी 33 फीसदी सीटें आरक्षित हो जाएंगी.
आइए जानते हैं कि क्या है ये महिला आरक्षण विधेयक?
-महिला आरक्षण विधेयक के अनुसार, संसद और राज्यों की विधानसभाओं में महिलाओं के लिए 33 फीसदी सीटों को आरक्षित हो जाएंगी.
-इस बिल के मुताबिक, अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित सीटों में से एक-तिहाई सीटें एससी-एसटी समुदाय से आने वाली महिलाओं के लिए आरक्षित हो जाएंगी. इन आरक्षित सीटों को राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में अलग-अलग क्षेत्रों में रोटेशन प्रणाली से आवंटित किया जा सकता है.
-लैंगिक समानता और समावेशी सरकार की ओर उठाए जा रहे जरूरी कदमों के बावजूद महिला आरक्षण विधेयक लंबे समय से संसद में लंबित है. 2010 में ही इस बिल को राज्यसभा से पारित किया जा चुका था, लेकिन अब तक लोकसभा में पेश नहीं किया जा सका.
-महिला आरक्षण बिल के अनुसार, महिलाओं के लिए सीटों का आरक्षण 15 साल के लिए ही होगा.
-संसद सत्र से पहले हुई सर्वदलीय बैठक में राजनीतिक दलों के कई नेताओं ने महिलाओं के लिए आरक्षण पर जोर दिया. एनसीपी नेता सुप्रिया सुले ने सोमवार (18 सितंबर) को बिल पर कांग्रेस का जोरदार बचाव करते हुए कहा कि पहली महिला प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति कांग्रेस से थीं और यह कानून भी कांग्रेस की ओर से ही लाया गया था.
-सुप्रिया सुले ने कहा, ''हालांकि, संख्याबल की कमी के कारण विधेयक पारित नहीं हो सका.'' एनसीपी नेता और बीजेपी सहयोगी प्रफुल्ल पटेल ने भी सरकार से इसी संसद सत्र में महिला आरक्षण बिल पास करने की अपील की थी.
ये भी पढ़ें:
Modi Cabinet Decisions: महिला आरक्षण बिल को मोदी कैबिनेट की मंजूरी, कल ही संसद में हो सकता है पेश
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)