देखें पूरी लिस्ट, किस मंत्री को मिला कौन सा विभाग
अमित शाह को गृहमंत्री बनाया गया है तो वहीं राजनाथ सिंह को रक्षा मंत्री बनाया गया है. निर्मला सीतारमण को वित्त मंत्री बनाया गया है तो विदेश मंत्रालय का प्रभार एस जयशंकर को दिया गया है.
नई दिल्लीः प्रचंड बहुमत के साथ दोबारा सत्ता में वापसी के बाद पीएम नरेंद्र मोदी ने एक बार फिर प्रधानमंत्री पद की शपथ ली. नए मंत्रिमंडल में विभागों का बंटवारा हो चुका है. अमित शाह को गृहमंत्री बनाया गया है तो वहीं राजनाथ सिंह को रक्षा मंत्री बनाया गया है. निर्मला सीतारमण को वित्त मंत्री बनाया गया है तो विदेश मंत्रालय का प्रभार एस जयशंकर को दिया गया है.
यहां जानें किस मंत्री को मिला कौन सा विभाग
कैबिनेट मंत्रियों की लिस्ट
अमित शाह- गृह मंत्री
राजनाथ सिंह- रक्षा मंत्री
निर्मला सीतारमण-वित्त मंत्री तथा वाणिज्य मामलों की मंत्री
नितिन गडकरी- सड़क परिवहन, सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्योग
डीवी सदानंद गौड़ा- रसायन और उर्वरक मंत्रालय
रामविलास पासवान- उपभोक्ता मामले और सार्वजनिक वितरण प्रणाली
एस जयशंकर-विदेश मंत्री
नरेंद्र सिंह तोमर- कृषि मंत्री
रविशंकर प्रसाद- लॉ एंड जस्टिस
हरसिमरत कौर बादल- खाद्य प्रसंस्करण
थावरचंद गहलोत- समाजिक न्याय एवं अधिकारिता
रमेश पोखरियाल निशंक- एचआरडी
अर्जुन मुंडा- आदिवासी कल्याण
स्मृति ईरानी- महिला एवं बाल विकास, कपड़ा मंत्री
हर्षवर्धन- स्वास्थ्य और परिवार कल्याण
प्रकाश जावड़ेकर- पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन
पीयूष गोयल- रेल
धर्मेंद्र प्रधान- पेट्रोलियम मंत्री
मुख्तार अब्बास नकवी- अल्पसंख्यक मंत्रालय
प्रहलाद जोशी- संसदीय कार्य, कोयला मंत्रालय
महेंद्रनाथ पांडेय- कौशल विकास
अरविंद सावंत- भारी उद्योग मंत्रालय
गिरिराज सिंह- पशुपालन और मत्स्य पालन गजेंद्र सिंह शेखावत- जल शक्ति स्वतंत्र प्रभार संतोष गंगवार- श्रम एवं रोजगार राव इंद्रजीत सिंह- योजना मंत्रालय, सांख्यिकी और कार्यक्रम कार्यान्वयन श्रीपद नाइक- आयूष मंत्रालय जीतेंद्र सिंह- कार्मिक, सार्वजनिक शिकायतें और पेंशन किरेन रिजिजू- युवा मामले और खेल प्रहलाद पटेल- पर्यटन और संस्कृति मंत्रालय आरके सिंह- ऊर्जा मंत्री आरा (बिहार) हरदीप पुरी- शहरी विकास मंत्री मनसुख मांडविया- जहाजरानी, रसायन और उर्वरक राज्य मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते- स्टील मंत्रालय अश्विनी चौबे- स्वास्थ्य राज्य मंत्री अर्जुन राम मेघवाल- भारी उद्योग वीके सिंह- सड़क परिवहन राजमार्ग मंत्रालय कृष्णपाल गुर्जर- समाजिक न्याय एवं अधिकारिता रावसाहेब दानवे- उपभोक्ता एवं खाद्य और सार्वजनिक वितरण विभाग जी किशनरेड्डी- गृह राज्य मंत्री पुरुषोत्तम रुपाल- कृषि राज्य मंत्री रामदास आठवले, समाजिक न्याय एवं अधिकारिता साध्वी निरंजन ज्योति- ग्रामीण विकास विभाग बाबुल सुप्रियो- वन एवं पर्यावरण मंत्रालय संजीव बालियान- पशुपालन विभाग संजय धोत्रे- एचआरडी अनुराग ठाकुर- वित्त राज्य मंत्री सुरेश अंगड़ी- रेल राज्य मंत्री नित्यानंद राय- गृह राज्य मंत्री वी मुरलीधरन-विदेश राज्य मंत्री, संसदीय कार्य राज्य मंत्री रतन लाल कटारिया- समाजिक न्याय और जल संसाधन रेणुका सिंह सरुता- आदिवासी मामले सोम प्रकाश- वाणिज्य और उद्योग। रामेश्वर तेली- खाद्य प्रसंस्करण प्रताप चंद्र सारंगी- सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्योग कैलाश चौधरी- कृषि मंत्री देबश्री चौधरी- महिला एवं बाल विकास मंत्री मोदी कैबिनेट 2: अमित शाह को गृह, राजनाथ को रक्षा, निर्मला को वित्त, जय शंकर को विदेश, देखें पूरी लिस्ट