भारतीय जनता पार्टी ने केरल के मलप्पपुरम जिले में होने वाले स्थानीय निकाय के चुनावों में 2 मुस्लिम महिला को अपना प्रत्याशी बनाकर चुनावी मैदान में उतारा है. मुस्लिम बहुल मलप्पपुरम जिला इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग (आईयूएमएल) का गढ़ माना जाता है. केरल के राजनीतिक इतिहास में ऐसा पहली बार है कि बीजेपी ने इस तरह का कदम उठाया है। ऐसा माना जा रहा है कि बीजेपी के इस फैसले से बीजेपी कार्यकर्ताओं का उत्साह काफी बढ़ेगा।
वैसे, बीजेपी के टिकट पर कई मुस्लिम उम्मीदवार है लेकिन सिर्फ यही दो महिला उम्मीदवार हैं. ये महिला उम्मीदवार है- टीवी सुलफथ जो वंडूर ग्राम पंचायत के वार्ड 6 से उम्मीदवार हैं, वहीं आयशा हुसैन पोनमुदम ग्राम पंचायत में वार्ड 9 से बीजेपी कैंडिडेट हैं।
सुलफथ केंद्र की बीजेपी सरकार की 'प्रगतिशील' नीतियों की मुरीद हैं। वहीं आयशा के पति बीजेपी के अल्पसंख्यक मोर्चा के सदस्य हैं। वह भी मलप्पपुरम जिला पंचायत की इडारीकोड डिविजन में बीजेपी के झंडे तले चुनाव लड़ रहे हैं। आयशा को कहना है कि उन्हें पीएम मोदी के बोल्ड फैसले पसंद आते हैं। वह आगे कहती हैं कि मैं मोदी जी और बीजेपी के उन कदमों का समर्थन करती हूं जो उन्होंने देश के भले के लिए उठाए हैं। मलप्पपुरम में बीजेपी कमजोर है लेकिन इन दो मुस्लिम महिलाओं की उतारने से बीजेपी को उम्मीद है कि वे आईयूएमएल के गढ़ में सेंध लगा पाएगी.