नई दिल्लीः महेंद्र सिंह धोनी ने कल रात अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया. इसके बाद देशभर में उनके प्रशंसक इमोशनल हो गए.बल्लेबाज और विकेटकीपर धोनी ने नेतृत्व में नेशनल टीम और उनकी आईपीएल फ्रेंचाइजी कई जीत दर्ज की है. सीमित ओवरों के क्रिकेट में भारत के सबसे सफल कप्तान माने जाने वाले धोनी ने सोशल मीडिया हैंडल पर एक मैसेज के जरिए रिटारमेंट की घोषणा की.


इसके बाद जल्द ही सोशल मीडिया उनका नाम और #DhoniRetires के साथ ऑनलाइन ट्रेंड करने लगा. क्रिकेट के सभी फॉर्मेट में उनके योगदान को याद किया जाने लगा. कई क्रिकेट प्रेमियों ने उनसे एक फेयरवेल मैच खेलने की मांग की. क्रिकेट प्रेमियों के साथ-साथ कई बिजनेस ब्रांड्स भी धोनी के प्रति अपना प्यार दिखाने में शामिल हुए.


 




डेयरी ब्रांड अमूल ने इस अवसर पर एक स्पेशल वीडियो शेयर किया. इसमें धोनी के 16 साल के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट केरियर में आए महत्वपूर्ण पलों को दिखाया गया. इसमें कप्तान बनने से लेकर विश्व कप जीतने तक का सफर शामिल है.

क्रिकेट में धोनी के योगदान को याद करने वालों में केवल अकेला डेयरी ब्रांड अमूल हीं नहीं था बल्कि गूगल इंडिया से लेकर जौमेटो, नेटफ्लिक्स इंडिया, पारले-जी, केएफसी सहित बहुत से लोगों ने उन्हें 'नेक्स्ट इनिंग' के लिए शुभकामनाएं दीं.








यह भी पढ़ें-

चीन सीमा विवाद: राहुल गांधी का एक और तंज- प्रधानमंत्री के सिवाय सभी को भारतीय सेना की क्षमता और शौर्य पर विश्वास

सुशांत केस पर बोले नारायण राणे- ये आत्महत्या नहीं मर्डर है, दबाव में जांच कर रही है मुंबई पुलिस