West Bengal Bypolls: पश्चिम बंगाल में आज कड़ी सुरक्षा के बीच उपचुनाव हो रहे हैं. आज बंगाल की तीन विधानसभा सीटों भवानीपुर,जांगीपुर और समसेरगंज में वोट डाले जा रहे हैं. भवानीपुर सीट से राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी चुनाव लड़ रही हैं. पिछले चुनाव में उन्होंने नंदीग्राम से चुनाव लड़ा था, लेकिन उन्हें बीजेपी के शुभेंदु अधिकारी ने हरा दिया था. जानिए भवानीपुर उपचुनाव के लिए कैसा है कोलकाता पुलिस का सुरक्षा इंतजाम.
केंद्रीय बलों के साथ पुलिस ने की भवानीपुर केंद्र की घेराबंदी
भवानीपुर उपचुनाव को लेकर पुलिस लालबाजार शहर की सुरक्षा को लेकर सख्त है. भवानीपुर सेंटर पर अतिरिक्त फोर्स की तैनाती की गई है. कोलकाता पुलिस ने केंद्रीय बलों के साथ मिलकर भवानीपुर केंद्र की घेराबंदी कर रखी है. बताया जा रहा है कि 5 ज्वाइंट सीपी रैंक के अधिकारी भवानीपुर सेंटर की रखवाली कर रहे हैं. इसमें 14 उपायुक्त और 14 सहायक आयुक्त हैं.
केंद्र के 9 थानों में 2 मोटरसाइकिल यूनिट लगाई गईं
सेंटर में 9 स्ट्राइकिंग फोर्स, 13 क्यूआरटी वैन, 9 फ्लाइंग स्क्वॉड और आरएएफ तैयार है. आरएएफ में महिला अधिकारी भी शामिल हैं. सुबह साढ़े पांच बजे से ही 100 ट्रैफिक सर्जन की तैनाती है. भवानीपुर केंद्र में 6 नाका प्वाइंट बनाए गए हैं. भवानीपुर केंद्र के 9 थानों में 2 मोटरसाइकिल यूनिट लगाई गई हैं.
बता दें कि भवानीपुर, जांगीपुर और समसेरगंज में कुल 6,97,164 मतदाता अपने वोट का इस्तेमाल कर रहे हैं. मतों की गिनती तीन अक्टूबर को की जाएगी. अप्रैल में दो उम्मीदवारों के निधन के बाद जंगीपुर और समसेरगंज में मतदान को रद्द करना पड़ा था इसलिए आज यहां उपचुनाव हो रहा है.