दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया से CBI की पूछताछ, अब तक ‘आप’ के ये नेता जा चुके हैं जेल
Delhi Liquor Scam Case: दिल्ली में कथित शराब घोटाले के आरोप में घिरे मनीष सिसोदिया सीबीआई के फंदे में हैं. मनीष सिसोदिया पहले आप नेता नहीं जो जांच की आंच में फंसे हैं. पहले भी कई नेताओं को जेल जाना पड़ा है.
Aam Aadami Party: दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया से सीबीआई आबकारी नीति को लेकर हुए कथित घोटाले में पूछताछ कर रही है. इसको लेकर राजनीति भी जमकर हो रही है. आम आदमी पार्टी हमलावर है और इसे गुजरात चुनाव से जोड़कर पेश कर रही है. मनीष सिसोदिया सुबह 11 बजे सीबीआई ऑफिस पहुंचे थे. इसके साथ ही उनके साथ हजारों कार्यकर्ताओं की भीड़ भी थी. इन कार्यकर्ताओं ने सीबीआई ऑफिस के बाहर विरोध प्रदर्शन भी किया.
आम आदमी पार्टी की तरफ से अब मनीष सिसोदिया अकेले ऐसे नेता नहीं है जो जांच घेरे में हैं. आप के कई नेता ऐसे हैं जो पहले से सलाखों के पीछे हैं, कुछ कोर्ट से छूट गए हैं तो जमानत पर हैं तो कइयों पर भ्रष्टाचार का आरोप लगा है. आम आदमी पार्टी 9 साल पहले ही अस्तित्व में आई थी.
भ्रष्टाचार को खत्म करने को लेकर लड़ने वाली पार्टी पर भ्रष्टाचार के आरोप लगे. आम आदमी पार्टी के 4 मंत्री को गिरफ्तार किया जा चुका है, वहीं नेता विजय नायर को भी गिरफ्तार किया जा चुका है. इनमें से 2 मंत्रियों को रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया गया. वहीं एक मंत्री को फर्जी डिग्री के मामले में अरेस्ट किया गया. इसके अलावा भी आम आदमी पार्टी के कई मंत्री और विधायक विवादों में आए और जेल भेजे गए हैं.
अमानतुल्लाह खान
आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्लाह खान को एंटी करप्शन ब्यूरो ने गिरफ्तार किया. अमानतुल्लाह खान की गिरफ्तारी से पहले एसीबी ने उनके घर समेत 5 ठिकानों पर छापेमारी की थी, जिसमें एक डायरी मिली थी और इस डायरी में पैसे के लेन देन का हिसाब था. उससे पहले अमानतुल्लाह खान को सरकारी काम में दखल देने और लोगों को भड़काने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था. हालांकि बाद में उन्हें जमानत मिल गई थी.
विजय नायर
आम आदमी पार्टी के नेता और इवेंट कंपनी ओनली मच लाउडर के सीईओ विजय नायर को सीबीआई ने दिल्ली की आबकारी नीति के कथित घोटाले के मामले में गिरफ्तार किया. विजय नायर पिछले 8 सालों से आम आदमी पार्टी से जुड़ा हुआ है. दिल्ली शराब नीति मामले में नामजद 15 आरोपियों में से गिरफ्तार होने वाले विजय नायर पहले आरोपी हैं. इसी मामले में मनीष सिसोदिया भी आरोपी हैं और वो आरोपी नंबर एक हैं. विजय नायर पर यौन दुराचार का भी आरोप लग चुका है.
सत्येंद्र जैन
आम आदमी पार्टी की सरकार में मंत्री रहे सत्येंद्र जैन को मंनी लॉन्ड्रिंग के मामले में गिरफ्तार किया गया. सत्येंद्र जैन को 9 जून 2022 को प्रवर्तन निदेशालय ने गिरफ्तार किया था. जैन पर हवाला के जरिए कोलकाता बेस्ड एंट्री ऑपरेटरों को नकद ट्रांसफर के बदले शेल कंपनियों से 4.81 करोड़ रुपये लेने का आरोप है. सत्येंद्र जैन अभी भी इस मामले में जेल में बंद हैं.
आसिम अहमद खान
साल 2018 में दिल्ली सरकार में मंत्री आसिम अहमद खान का नाम भी भष्टाचार के मामले में सामने आया था. उस समय मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अपने कैबिनेट मंत्री आसिम अहम खान को हटा दिया था. आसिम पर 6 लाख रुपये रिश्वत लेने का आरोप लगा था. आसिम अहमद खान दिल्ली सरकार में खाद्य आपूर्ति मंत्री थे, सीएम केजरीवाल ने आसिम के खिलाफ लगे भ्रष्टाचार के आरोप की जांच सीबीआई से कराने की मांग की थी.
जितेंद्र तोमर
साल 2015 में दिल्ली सरकार के कानून मंत्री जितेंद्र तोमर को गिरफ्तार किया गया. उन पर वकालत की फर्जी डिग्री रखने के मामले में कार्रवाई की थी. एक आरटीआई के हवाले से पता चला था कि जितेंद्र तोमर की डिग्री फर्जी थी. इसके ठीक एक दिन बाद भागलपुर यूनिवर्सिटी ने दिल्ली हाईकोर्ट को बताया कि जो रजिस्ट्रेशन नंबर डिग्री पर है, उस नंबर पर कोई और पंजीकृत है. डिग्री पूरी तरह से फर्जी है.
संदीप कुमार
आम आदमी पार्टी में मंत्री रहे संदीप कुमार साल 2016 में राशन कार्ड बनवाने के बहाने महिला से रेप केस में फंस चुके हैं. इस मामले में उनको जेल भेजा गया. इस घटना की एक सीडी भी सामने आई थी और पीड़िता की शिकायत पर संदीप के खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज किया था. संदीप कुमार केजरीवाल सरकार में महिला एवं बाल विकास कल्याण मंत्री थे. मामला सामने आने के बाद केजरीवाल ने संदीप कुमार को मंत्री पद और पार्टी से भी बर्खास्त कर दिया था.
विजय सिंघला
पंजाब में आम आदमी पार्टी के गठन के कुछ दिनों बाद ही स्वास्थ्य मंत्री विजय सिंघला पर भ्रष्टाचार के आरोप लगने के बाद उन्हें मंत्रिमंडल से बर्खास्त कर दिया गया था. सिंघला की बर्खास्तगी के बाद एंटी करप्शन ब्रांच ने उन्हें गिरफ्तार भी कर लिया था. बता दें कि विजय सिंघला पर ठेके में कमीशन लेने का आरोप था.
गीता रावत
इसी साल फरवरी में पूर्वी दिल्ली से आम आदमी पार्टी की निगम पार्षद गीता रावत को उसके एक सहयोगी के साथ सीबीआई ने मकान की छत बनाने देने के बदले 20000 हजार रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया था. निगम पार्षद गीता रावत पर आरोप लगाया गया था कि उन्होंने छत को डालने देने के बदले 20 हजार रुपये की रिश्वत की मांग की थी.
सोमनाथ भारती
अरविंद केजरीवाल सरकार के पूर्व मंत्री सोमनाथ भारती के खिलाफ कई मामले दर्ज हैं. उनके खिलाफ 2021 में एक उनके द्वारा गलत बयानबाजी को लेकर यूपी के सुलतानपुर में एक मामला दर्ज है. इसके अलावा सोमनाथ भारती पर 2014 में उनकी पत्नी ने भी उनपर प्रताड़ना का आरोप लगाया था. इसके अलावा उनपर एम्स के कर्मचारियों के साथ मारपीट का भी आरोप लगया गया था. ये सभी मामले कोर्ट में लंबित हैं.
ताहिर हुसैन
दिल्ली की कड़कड़डूमा कोर्ट ने आप के पार्षद रहे ताहिर हुसैन के खिलाफ 2020 में हुए हिंदू विरोधी दंगों के मामलों में आपराधिक साजिश रचने और दंगा भड़काने की धाराओं समेत अन्य धाराओं में आरोप तय किए थे. ताहिर हुसैन पर दो समुदायों के बीच सांप्रदायिक हिंसा और अफवाह फैलान के आरोप लगाया गया था.
ये भी पढ़ें: ‘गुजरात चुनाव से डरी बीजेपी मुझे जेल में डालना चाहती है’, सीबीआई ऑफिस जाने से पहले मनीष सिसोदिया