एक्सप्लोरर
देश के वीरों को सलाम: सिर्फ 35 दिन के अंदर 12 जवानों ने देश के लिए दे दी अपनी जान
साल 2017 में भी पाकिस्तान ने 881 बार सीजफायर का उल्लंघन किया था. जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तान के 138 सैनिक मारे गए.

फाइल फोटो
नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर में पाकिस्तानी गोलीबारी से कैप्टन कपिल कुंडू सहित चार जवानों ने देश के लिए अपनी जान कुर्बान कर दी. कपिल कुंडू का परिवार नम आंखों से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से शहीदों की शहादत का बदला लेने की मांग की है. इस साल सिर्फ 35 दिनों के अंदर 12 जवान देश की हिफाजत करते हुए शहीद हो गए हैं. जवानों के लगातार शहीद होने से देश का खून खोल रहा है. पाकिस्तान की तरफ से आय दिन सीजफायर और आतंकी हमले हो रहे हैं.
35 दिन में 12 जवान शहीद
जनवरी की स्थिति
3 जनवरी- सांबा सेक्टर में बीएसएफ के डेड कांस्टबेल आप पी हाजरा शहीद हुए.
13 जनवरी- सुन्दरबनी सेक्टर में आर्मी के लांस नायक योगेश भड़ाने ने शहादत दी.
17 जनवरी- आरएस पुरा सेक्टर में बीएसएफ के हेड कांस्टेबल ए सुरेश शहीद हुए.
19 जनवरी- सुन्दरबनी सेक्टर में आर्मी के लांस नायक सैम अब्राहम शहीद हुए.
19 जनवरी- इसी दिन सांबा सेक्टर में बीएसएफ के हेड कांस्टेबल जगपाल सिंह शहीद.
20 जनवरी- कृष्णा घाटी सेक्टर में सेना के सिपाही मनदीप सिंह शहीद.
21 जनवरी- मेंढर सेक्टर में सेना के सिपाही चंदन कुमार राय शहीद.
24 जनवरी- कृष्णा घाटी सेक्टर में सेना के सिपाही नायक जगदीश शहीद.
फरवरी की स्थिति
4 फरवरी- भिंबर गली सेक्टर में सेना के कैप्टन कपिल कूंडू शहीद.
4 फरवरी- भिंबर गली सेक्टर में सेना के हवलदार रोशन लाल शहीद.
4 फरवरी- भिंबर गली सेक्टर में सेना के राइफलमैन रामअवतार शहीद.
4 फरवरी- भिंबर गली सेक्टर में सेना के राइफलमैन शुभम सिंह शहीद.
साल 2017 में पाकिस्तान ने किया 881 बार सीजफायर का उल्लंघन
साल 2017 में भी पाकिस्तान ने 881 बार सीजफायर का उल्लंघन किया था. जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तान के 138 सैनिक मारे गए. पाकिस्तान ने 2016 में 449 बार युद्ध विराम तोड़ा था. वहीं, साल 2015 में पाकिस्तान ने 405 बार सीजफायर का उल्लंघन किया. पाकिस्तान ने 2014 में भी 583 युद्धविराम तोड़ा था.
यह भी पढ़ें-
LoC पर पाकिस्तान के हमले में कैप्टन सहित 4 जवान शहीद, राजौरी में 3 दिन के लिए 84 स्कूल बंद
5 दिन बाद 23 साल के होने वाले थे पाकिस्तान की गोली से शहीद हुए कैप्टन कपिल कुंडू
ABP से बोले शहीद कैप्टन कपिल के दादा- ‘बहुत हुईं बातें, अब पाकिस्तान से बदला लें पीएम मोदी’
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
राज्य
ओटीटी
क्रिकेट
Advertisement


अरुण पांडेराजनीतिक विश्लेषक
Opinion