नई दिल्ली: देश में तेजी से फैल रहे कोरोना वायरस को लेकर एक सबसे बड़ी बाधा यह है कि इसका सैंपल कलेक्ट करने वाले सेंटर्स कम हैं. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में अभी तक केवल राम मनोहर लोहिया अस्पताल में ही इसका सैंपल लिया जा रहा था. लेकिन अब तेजी से सैंपल कलेक्ट करने के लिए लैब का विस्तार किया जा रहा है. दिल्ली में 10 और सरकारी अस्पताल अब कोरोना का सैंपल कलेक्ट करेंगे. इसके अलावा देशभर में ऐसे 72 सेंटर्स बनाए जा चुके हैं.
इन 72 सेंटर्स में 71 VDRL लैब्स (Venereal Disease Research Laboratory) तो वहीं एक NCDC (National Centre for Disease Control) शामिल है. इन लैब्स में एकदिन में लगभग 6,000 सैंपल लिए जा सकते हैं.
मेडिकल कॉलेज, डीआरडीओ, सीएसआईआर की 49 लैब भी वीकेंड से दौरान सैंपल कलेक्ट कर रही हैं. रैपिड टेस्टिंग लैब के माध्यम से भी लगभग 1,400 सैंपल कलेक्ट किए जा रहे हैं. कुल मिलाकर अलग-अलग जगहों से देशभर में एक दिन में 20 हजार से ज्यादा टेस्टिंग की सुबिधा है.
दिल्ली में Covid-19 के परीक्षण के लिए नमूने लेने के लिए अधिकृत अस्पतालों में लोक नायक, संजय गांधी मेमोरियल, लाल बहादुर शास्त्री, बाबा साहेब अंबेडकर, चाचा नेहरू बाल चिकत्सालय, बाबू जगजीवन राम, हिंदू राव, गुरु तेग बहादुर, महर्षि वाल्मीकि और डॉ हेडगेवार अस्पताल शामिल हैं.
बता दें कि भारत के कई राज्यों से जानलेवा कोरोना वायरस के नये मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 147 हो गई है. दिल्ली, कर्नाटक और महाराष्ट्र में कोविड-19 के कारण जान गंवाने वाले तीन लोग इनमें शामिल हैं. कुल कोरोना वायरस के मरीज 147 हैं जिनमें 24 विदेशी मूल के नागरिक हैं.
यह भी पढ़ें-
कमलनाथ सरकार के लिए अहम दिन, तुरंत बहुमत परीक्षण की मांग पर SC में आज होगी सुनवाई
Coronavirus: संक्रमण के खतरे को देखते हुए रेलवे ने रद्द की 76 ट्रेनें