पटना: बिहार के 13 जिले बाढ़ से प्रभावित हैं. 50 से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है. 10 लाख से ज्यादा लोग बाढ़ से प्रभावित हैं, जबकि लाखों लोग पानी के बीच खुले आसमान में जीने को मजबूर हैं. बारिश और बाढ़ के कारण कई रेल, राज्य मार्ग और राष्ट्रीय राज मार्गों पर यातायात प्रभावित हैं या बंद हैं.


अररिया से पूर्णिया नेशनल हाइवे बंद है. कई जगहों पर हाइवे टूट गया है. इस 70 किलोमीटर लंबे सड़क मार्ग पर हाइवे कई जगह टूट गया है.


पूर्णिया से किशनगंज हाइवे बंद है. ये हाइवे भी कई जगहों पर टूट गया है. 65 किलोमीटर लंबे हाइवे पर आवाजाही बिल्कुल पूरी तरह से बंद है.


कदवा से पूर्णिया का रास्ता टूट गया है. 17 किलोमीटर कदवा से कटिहार का रास्ता टूट गया है. आना जाना बंद है. कई सड़कों के टूटने से कटिहार जिले से पांच प्रखंड का संपर्क टूट गया है. कदवा, आजमनगर, सनौली, प्राणपुर. प्राणपुर से कटिहार के बीच रेल लाईऩ भी बाधित है. प्राणपुर में गाड़ी रूकी हुई है और बीच में पुल क्षतिग्रस्त हो गया है.


जानिए- सड़कों के टूटने और रेलवे मार्ग के बंद होने का जिलेवार ब्यौरा 


कटिहार- उत्तर बिहार और बंगाल में बाढ़ के कारण किशनगंज-सिलीगुड़ी-रेल मार्ग ठप हो गया है. इसके साथ ही पूर्वोत्तर के आठ राज्यों को शेष भारत से रेल संपर्क टूट गया है. कटिहार से सिलिगुड़ी के मध्य रेल ट्रैक पर कई जगह पानी आ जाने की वजह से 18 से ज्यादा रेलगाड़ियों को रविवार को रद्द करना पड़ा है. पूर्व मध्य रेलवे के सीपीआरओ राजेश कुमार ने कहा कि पूर्वोत्तर से शेष भारत की रेल सेवा बाढ़ के कारण ठप हो गई है.


पश्चिमी चंपारण (बेतिया)- दो रिंग बांध टूटने से बेतिया में भारी तबाही आई है. राजधानी पटना से संपर्क कट चुका है. सड़क यातायात बाधित है. मुजफ्फरपुर से बेतिया की ओर जाने वाला सड़क यातायात बंद है. मुजफ्फरपुर से गोरखपुर जाने वाली सभी ट्रेन कैंसिल कर दी गई है. रेल ट्रैक नीचे से पांच छ जगह पर बह चुकी है. मरमम्त का काम बारिश की वजह से बाधित हो रहा है. बेतिया का बगहा भी टापू बन चुका है. अभी नुकसान का अंदाजा नहीं लगाया जा सकता है. बिजली सप्लाई ठप्प है.


सहरसा- बाढ़ से जिले के दर्जनो गांव का संपर्क जिला मुख्यालय से टूट गया है. इन गांवों से लोग नाव के जरिए उंचे स्थानों की ओर जा रहे हैं.


मधुबनी- बाढ़ की वजह से जिले के 100 से उपर गांव प्रभावित हैं. इनमें से 50 गांवों का सड़क और रेल से संपर्क पूरी तरह से टूट चुका है. इनका एकमात्र सहारा नाव है. एनडीआरएफ और एसटीआऱएफ की टीम लगी हुई है. 20 अगस्त तक सारे स्कूल बंद कर दिए गए हैं.


पूर्णिया- बाढ़ से जिले में मुख्य सड़कें टूट गई है और आना जाना बंद है. अररिया से पूर्णिया एक्सप्रेस वे बंद है. कई जगहों पर टूट गया है. पूर्णिया से किशनगंज एक्सप्रेस वे बंद है. कई जगहों पर टूट गया है.