एक्सप्लोरर
Petrol Price: जानिए भारत के पड़ोसी देशों में कितनी है एक लीटर पेट्रोल की कीमत
भारत में लगातार पेट्रोल के दाम बढ़ रहे हैं जिससे आम आदमी की जेब पर बोझ बढ़ रहा है. वहीं भारत के मुकाबले पड़ोसी देशों में पेट्रोल की कीमत काफी कम है. भूटान , बांग्लादेश, पाकिस्तान व कई अन्य देश ऐसे हैं जहां पेट्रोल काफी सस्ता है.
![Petrol Price: जानिए भारत के पड़ोसी देशों में कितनी है एक लीटर पेट्रोल की कीमत Know how much the prices of petrol in neighboring countries are less than India Petrol Price: जानिए भारत के पड़ोसी देशों में कितनी है एक लीटर पेट्रोल की कीमत](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2021/02/24132130/Petrol-Diesel.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
देश में पेट्रोल की कीमत 100 रुपये को छूने पर सरकार की काफी किरकिरी हो रही है. राजस्थान के श्रीगंगानगर में 20 फरवरी को पेट्रोल की कीमत 100.96 रुपये तक पहुंच गई थी. लेकिन यह जानकर हैरानी होगी कि अपने पड़ोसी देशों में पेट्रोल की कीमत हमसे 50 रुपये तक कम है जबकि इन पड़ोसी देशों में कई को भारत ही पेट्रोल देता है.
भूटान में महंगाई के बावजूद सस्ता है पेट्रोल
बात करें पड़ोसी देश भूटान की तो यहां 15 फरवरी को पेट्रोल की कीमत महज 49.56 रुपये प्रति लीटर थी. दूसरी ओर पाकिस्तान में जबरदस्त महंगाई होने के बावजूद पेट्रोल की कीमत महज 51.14 रुपये है. वहीं श्रीलंका में 60.26 रुपये तो नेपाल में 68.98 रुपये पेट्रोल की कीमत है. हालांकि इन पड़ोसी देशों को छोड़कर बंगलादेश और चीन में पेट्रोल थोड़ा महंगा है. बांग्लादेश में पेट्रोल की कीमत 76.41 रुपये प्रति लीटर है. वहीं चीन में पेट्रोल की कीमत 74.74 रुपये है. तब भी इन दोनों देशों में भारत के मुकाबले पेट्रोल की कीमत करीब 25 रुपये सस्ता है.
पड़ोसी देशों में इतनी है एक लीटर पेट्रोल की कीमत (राउंड फिगर में)
- भारत- 92 रुपए
- भूटान- 50 रुपए
- बांग्लादेश - 77 रुपए
- श्रीलंका - 61 रुपए
- नेपाल- 69 रुपए
- पाकिस्तान - 52 रुपए
- चीन - 75 रुपए
क्यों महंगा है भारत में पेट्रोल
भारत में पेट्रोल की कीमत महंगी होने की बड़ी वजह यहां सरकारी टैक्सों का बहुत ज्यादा होना है. बता दें कि भारत में पेट्रोल की कीमत पर भारत सरकार 35 से 40 प्रतिशत का टैक्स लगाती है जबकि राज्य सरकारों की ओर से 17-20 प्रतिशत टैक्स लगाए जाते हैं. इसके अलावा 3.5 से 4 प्रतिशत तक डीलर का कमीशन होता है. यही कारण है कि देश में तेल की कीमत पड़ोसी देशों की तुलना में बहुत ज्यादा है. हालांकि अन्य चीजों पर एक देश एक टैक्स के तहत सरकार ने जीएसटी व्यवस्था लागू की है लेकिन पेट्रोलियम को इससे बाहर रखा है. इस कारण तेल की कीमत पर इसका कोई असर नहीं पड़ा, इसे इस तरह भी समझ सकते हैं. अगर पेट्रोल की कीमत 83.71 रुपये है, तो इसमें एक्साइज़ ड्यूटी 32.98 राज्य का वैट व अन्य कमीशन 19.32 डीलर का कमीशन 03.67 कुल 55.97 यानी 83.71 रुपये में 55.97 रुपये सरकारें टैक्स के रूप में वसूलती हैं. इस प्रकार पेट्रोल का वास्तविक मूल्य सिर्फ 27.74 रुपये हुआ.
ये भी पढ़ें
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
इंडिया
बॉलीवुड
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)