नई दिल्ली: देश में जानलेवा कोरोना वायरस का प्रसार रुकने का नाम नहीं ले रहा है. पिछले 24 घंटे में यहां 60,975 नए मामले सामने आए, वहीं 848 मरीजों की मौत हुई. इसके साथ ही भारत में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 31 लाख, 67 हजार, 323 हो गई है, जिसमें से 7,04,348 एक्टिव केस हैं जिनका इलाज चल रहा है. वहीं इस संक्रमण से 24 लाख, 04 हजार, 585 मरीज पूरी तरह ठीक हो चुके है. वहीं कोरोना संक्रमण की वजह से 58,390 मरीजों की अब तक मौत हो चुकी है.


एक्टिव केस यानी वो मरीज जिनका इलाज चल रहा है उनकी संख्या 7 लाख, 04 हजार, 348 है, जो कुल संख्या का 22.23% है. इन मरीजों में से 0.29% मरीज वेंटिलेटर सपोर्ट पर है. वहीं 1.92% मरीज आईसीयू में है जबकि 2.70% मरीज ऑक्सीजन सपोर्ट पर है.


मृत्यु दर विश्लेषण उम्र और लिंग वार


वहीं जिन लोगो की संक्रमण की वजह से मौत हुई है उनमें 69% पुरुष और 31% महिलाए थी.


1- 0-17 साल की आयु वर्ग में 1% मौत हुई है.


2- 18-25 साल की आयु वर्ग में भी 1% मौत हुई है.


3- 26-44 साल की आयु वर्ग में 11% मौत हुई है.


4- 45-60 साल की आयु वर्ग में 36% मौत हुई है.


5- 60 साल और उससे अधिक आयु वर्ग में 51% मौतें हुई हैं.


यानी भारत में कोरोना संक्रमण से हुई 85% मौतें 45 वर्ष और उससे अधिक आयु वर्ग में हुई हैं. इसके अलावा भारत में कोरोना से मृत्यु दर में भी कमी आई है. अब देश में कोरोना से मृत्यु दर 1.84% है. इस दर में भी लगातार गिरावट हो रही है.


इस बीच राहत की बात है की संक्रमण से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. पिछले 24 घंटे में 66,550 मरीज संक्रमण से पूरी तरह ठीक हुए है. इसके साथ ही भारत में संक्रमण से ठीक होने की दर यानी रिकवरी रेट 75.91% हो गया.


यह भी पढ़ें.


अच्छी खबर: रूस ने अपनी कोरोना वैक्सीन 'स्पुतनिक V' को लेकर भारत से औपचारिक संपर्क साधा


अवमानना मामला: सजा पर सुनवाई पूरी, SC ने कहा- किसी को तकलीफ पहुंचाई है तो माफी मांगने में क्या हर्ज है?