Weather Updates: जानिए दिल्ली-मुंबई और लखनऊ में कैसा रहेगा मौसम का मिजाज
मौसम विभाग ने लखनऊ समेत पूरे पूर्वांचल क्षेत्र में बारिश होने की संभावना जताईदिल्ली में 19 से 21 नवंबर के बीच न्यूनतम तापमान 12.3 डिग्री सेल्सियस रहेगा
![Weather Updates: जानिए दिल्ली-मुंबई और लखनऊ में कैसा रहेगा मौसम का मिजाज Know how the weather will be in Delhi, Mumbai and Lucknow for the next few days Weather Updates: जानिए दिल्ली-मुंबई और लखनऊ में कैसा रहेगा मौसम का मिजाज](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2019/12/25022105/WINTER.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Weather Updates: भारत में ठण्ड की शुरुआत हो चुकी है. ऐसे में मौसम बहुत तेजी से बदल रहा है. लोग अब गर्म कपडे भी पहनते दिख रहे हैं. वहीं, आने वाले कुछ दिनों में दिल्ली समेत कई राज्यों में मौसम में बहुत तेजी से बदलाव हो सकता है.
दिल्ली में दी ठंड ने दस्तक
दिल्ली में जहां कोरोना वायरस संक्रमण फैलता जा रहा है, वहीं ठंड ने भी दस्तक दे दी है. आने वाले दिनों में राजधानी दिल्ली में अधिक ठंड बढ़ने की उम्मीद जताई गई है. गुरुवार को न्यूनतम तापमान 9.4 डिग्री सेल्सियस रहा. इसके साथ ही इस सीजन में अबतक तक का सबसे कम तापमान भी दर्ज किया गया है. बता दें कि पिछले साल भी दिल्ली में कड़ाके की ठंड पड़ी थी. मौसम विभाग के अनुसार, बुधवार को दिल्ली में न्यूनतम तापमान 10.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था. दिल्ली में 19 से 21 नवंबर के बीच न्यूनतम तापमान 12.3 डिग्री सेल्सियस रहेगा. वहीं, 22 नवंबर से 26 नवंबर के बीच औसत न्यूनतम तापमान 11.3 डिग्री सेल्सियस रहेगा.
लखनऊ समेत पूर्वांचल क्षेत्र में बारिश होने की संभावना
मौसम विभाग के अनुसार, लखनऊ समेत पूरे पूर्वांचल क्षेत्र में बारिश होने की संभावना जताई गई है. विभाग के मुताबिक अगले चार दिनों में तेज हवाओं के साथ बारिश की संभावना जताई है. पहाड़ों पर बर्फबारी हुई है. ऐसे में पूर्वांचल क्षेत्र में ठंड बढ़ गई है. मौसम विभाग के अनुमान के मुताबिक, यूपी के ज्यादातर जिलों में अगले चार दिनों में तापमान और गिर सकता है. अगले कुछ दिनों में कड़ाके की ठंड पड़ने वाली है.
मुंबई में कैसा रहेगा मौसम का मिजाज?
मौसम विभाग के अनुसार, अगले 48 घंटे में मुंबई का अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस रहेगा. वहीं, न्यूनतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस के करीब रहेगा. दिवाली के बाद से मुंबई का तापमान उतार-चढ़ाव भरा रहा है. वहीं, मध्य भारत में भी तापमान नीचे आया है जिससे ठंड बढ़ने की संभावनाएं बढ़ गई हैं.
यह भी पढ़ें- देश में अबतक 90 लाख लोग कोरोना संक्रमित, जानिए बढ़ते संकट से निपटने के लिए कहां क्या-क्या कदम उठा जा रहे
आज से Covaxin के तीसरे फेस का ट्रायल, टीका लगवाने के लिए अनिल विज होंगे पहले वालंटियर
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)