नई दिल्ली: रेलवे ने बुधवार को उन 100 जोड़ी यात्री ट्रेन की सूची जारी की जिनका परिचालन एक जून से होगा. इनमें दूरंतो, संपर्क क्रांति, जन शताब्दी और पूर्वा एक्सप्रेस जैसी लोकप्रिय ट्रेनें भी शामिल हैं. इससे पहले जारी एक बयान में रेलवे ने कहा था कि ये ट्रेनें पूरी तरह से वातानुकूलित होंगी. किंतु बुधवार को उसने कहा कि इन ट्रेनों में एसी और गैर एसी, दोनों तरह के कोच होंगी जो पूरी तरह आरक्षित होंगी.


रेलवे ने कहा कि इन ट्रेनों में सभी यात्रियों को सीट उपलब्ध करायी जाएगी और इन ट्रेनों का संचालन एक जून से शुरू होगा. इनके लिए आरक्षण 21 मई को सुबह दस बजे से शुरू होगा.


रेलवे ने कहा कि इन ट्रेनों के लिए ई टिकट आईआरसीटीसी की वेबसाइट या मोबाइल एप से ही जारी किए गए जाएंगे. इनके लिए आरक्षण केन्द्रों या रेलवे स्टेशनों से कोई टिकट जारी नहीं की जाएंगी. ऐसे में अगर आप भी टिकट बुक करना चाहते हैं और आपको तरीका नहीं पता तो हम आपको बताने जा रहे हैं.


कैसे बुक करें ऑनलाइन रेल टिकट


सबसे पहले आपको IRCTC की वेबसाइट पर अपना अकॉउंट बनाना होगा. आइए जानते हैं.


सबसे पहले आप IRCTC की वेबसाइइट www.irctc.co.in पर जाएं. इसके बाद रजिस्टर ऑप्शन पर क्लिक करें. इसके बाद जो पेज खुलेगा उसपर आपको रजिस्ट्रेशन फॉर्म दिखेगा. उस फॉर्म में सारी जानकारी भरें. इसमें आपसे यूजर नेम, पासवर्ड, नाम, पता, जेंडर, डेट आफ बर्थ, पेशा, मोबाइल नंबर, आधार नंबर, ईमेल आईडी, सिक्योरिटी प्रश्न और उसका जवाब, भाषा आदि पूछा जाएगा.


फॉर्म भरने के बाद वेरिफिकेशन कोड डालकर सबमिट करें. इसके बाद जो पेज खुले उसपर एकसेप्ट पर क्लिक करना होगा. जिसके बाद रजिस्ट्रेशन सफलतापूर्वक किए जाने की जानकारी वाला पेज खुला. अब आप अपना यूजर नेम और पासवर्ड की जानकारी जो ईमेल पर भेजी जाएगी उसकी मदद से लॉकइन कर सकते हैं.


कैसे करें टिकट बुक


अब आपने अपनी आईडी IRCTC की वेबसाइट पर बना ली. इसके बाद आपको टिकट बुक करनी है तो आइए इसका तरीका भी आपको बता देते हैं.


1-IRCTC की साइट पर लॉगइन करें.


2-Book Your Ticket पेज पर जाएं. वहां किस स्टेशन से किस स्टेशन तक सर्च करें तो ट्रेन का विवरण मिलेगा.
3- जिस दिन की टिकट चाहिए उस तारीख को डालें. ऐसा करते ही उस ट्रेन की जानकारी आपके सामने आ जाएगी जिससे आप सफर करना चाहते हैं


4- सिलेक्ट की गई ट्रेन में ‘Book Now’ पर क्लिक करें. आपके सामने फॉर्म खुलेगा, उसमें यात्री डिटेल सही नाम, पता, उम्र और जेंडर के हिसाब से भरें. नाम 16 कैरेक्टर से ज्यादा नहीं होने चाहिए.


5-बुकिंग और कैंसलेशन का फ्री SMS पाने के लिए पैंसेजर का मोबाइल नंबर भरें और ‘Next’ बटन पर क्लिक करें.


6-अब आपको पेमेंट ऑप्शन्स पर क्लिक करना होगा. पेमेंट करने के लिए क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, नेट बैंकिंग, मोबाइल वॉलिट आदि पेमेंट गेटवे में किसी एक को चुनें.


7-इसके बाद ‘Make Payment’ पर क्लिक करें. पेमेंट सफल होने के बाद आपके सामने टिकट कन्फर्मेशन का पेज खुलेगा. चाहें तो इसका प्रिंट निकालकर रख लें. S


8- आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर भी टिकट की जानकारी आ जाएगी.