नई दिल्ली: कोरोना वायरस के अटैक से बचने के लिए इन दिनों आप तरह-तरह के उपाय अपना रहे होंगे. अपने हाथों को बार-बार हैंड सैनिटाइजर से साफ कर रहे होंगे या फिर साबुन का इस्तेमाल कर कोरोना के वायरस को मार रहे होंगे. लेकिन ऐसे में सवाल उठता है कि आखिर जिस चीज का आप इस्तेमाल सबसे ज्यादा करते हैं या यूं कहें कि जिस चीज के साथ सबसे ज्यादा वक्त बिताते हैं, आखिर उसको कोरोनावायरस के अटैक से बचाने के लिए आप क्या कुछ कर सकते हैं.
हम बात कर रहे हैं आपके स्मार्टफोन की. कोरोना वायरस के खौफ के इस माहौल के बीच आखिर आप अपने स्मार्टफोन को किस तरह कोरोनावायरस से मुक्त रख सकते हैं, इस बारे में आइए हम आपको बताते हैं.
वाइप्स: सबसे पहले अपने स्मार्टफोन की स्क्रीन को और बॉडी कवर को साफ करने के लिए आपको जरूरत होगी वाइप्स की. गीले वाइप्स की मदद से आप अपने स्मार्टफोन की स्क्रीन और कवर को साफ कर सकते हैं. यहां गौर करने वाली बात यह है कि आपको अल्कोहल का इस्तेमाल नहीं करना है. अल्कोहल का इस्तेमाल करने से आपके स्मार्टफोन की स्क्रीन और बॉडी कवर खराब हो सकता है. इसीलिए आपको गीले वाइप्स का इस्तेमाल करने की जरूरत है. यह वाइप्स 70% isopropyl अल्कोहल वाले होने चाहिए.
पानी में न धोएं: आजकल बाजार में ऐसे बहुत से स्मार्ट फोन आ रहे हैं जो कि वाटर रेसिस्टेंट ( water-resistant ) हैं. ऐसे में आप यह कतई ना सोचें कि अपने फोन को आप पानी से साफ कर उसको वायरस मुक्त कर सकते हैं. इसीलिए आपको सलाह है के पानी से फोन को ना धोएं.
माइक्रो फाइबर क्लॉथ: फोन पर जब आप दिनभर उंगलियों से काम करते हैं तो जाहिर सी बात है कि बहुत से दिखने वाले और बहुत से ना दिखने वाले निशान आपके स्मार्टफोन पर छूट जाते हैं. ऐसे में इनको साफ करने के लिए आपको जरूरत है माइक्रो फाइबर कपड़े की. अगर आपके पास माइक्रोफाइबर क्लॉथ ना हो तो आप किसी भी साफ-सुथरे कपड़े में लिक्विड सैनिटाइजर डालकर इससे फिंगरप्रिंट आदि आसानी से साफ कर सकते हैं.
टेप: आपके स्मार्टफोन में ऐसी बहुत सी छोटी-छोटी जगह होती हैं, जहां पर डस्ट पार्टिकल्स चिपक जाते हैं. उन्हें हटाना आसान नहीं होता है. ऐसे में आपको जरूरत है डक्ट टेप की. इसकी मदद से आप फोन के ईयर पीस और माइक्रोफोन आदि वाली जगह को आराम से साफ कर सकते हैं. इसके लिए आपको टेप को आराम से ईयर पीस या दूसरे हिस्से पर चिपकाना होगा उसको हल्के से प्रेस करिए. इससे जो डस्ट पार्टिकल्स हैं, वह टेप पर चिपक जाएंगे. इसके बाद धीरे से टेप को हटा दीजिए. तो इस तरह इन तमाम उपायों के जरिए आप अपने स्मार्टफोन को साफ सुथरा भी रख सकते हैं और वायरस मुक्त भी कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें:
कैमिला कैबेलो के हवाना सॉन्ग का कोरोना वर्जन वायरल, आनंद महिंद्रा ने की लड़की की सराहना
oronavirus Live Updates: पुणे में अस्पताल से भागा संदिग्ध निकला पॉजिटिव, पुलिस ने घेराव कर पकड़ा