Covid Vaccine Certificate: जानिए कैसे करें कोविड वैक्सीन सर्टिफिकेट की पहचान, फॉलो करें ये स्टेप्स
कोरोना वैक्सीन सर्टिफिकेट की पहचान करने का तरीका बेहद साधारण है. इसके लिए पहले आपको CoWin वेबसाइट पर जाना होगा और स्टेप्स को फॉलो करना होगा. केंद्र सरकार ने सर्टिफिकेटों की प्रामाणिकता की जांच के लिए वेरिफिकेशन सिस्टम एड किया है. इसके जरिए आसानी से पता लगाया जा सकता है कि व्यक्ति ने वैक्सीन लगवा ली है या नहीं.
![Covid Vaccine Certificate: जानिए कैसे करें कोविड वैक्सीन सर्टिफिकेट की पहचान, फॉलो करें ये स्टेप्स Know how you can identify Kovid Vaccine Certificate follow these steps Covid Vaccine Certificate: जानिए कैसे करें कोविड वैक्सीन सर्टिफिकेट की पहचान, फॉलो करें ये स्टेप्स](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/06/14/b543be6eccb6d207446e296bdf5217ba_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
देशभर में कोरोना वैक्सीन लगाने की मुहिम तेज गति से आगे बढ़ रही है. सरकार के दिशानिर्देशों के अनुसार वैक्सीन के लिए ऑनलाइन बुकिंग की जा रही है. वैक्सीन लेने के बाद सरकार की ओर से लाभार्थी को कोविड वैक्सीन सर्टिफिकेट भी जारी किया जाता है. वैक्सीन लेने के लिए CoWin वेबसाइट या Aarogya Setu ऐप पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन किया जाता है. वैक्सीन लेने के तुरंत बाद CoWin प्लेटफॉर्म द्वारा एक Covid वैक्सीन सर्टिफिकेट जेनरेट किया जाता है.
वैक्सीन सर्टिफिकेट में नाम, उम्र, आईडी के साथ वैक्सीनेशन डिटेल्स समेत एक QR कोड जैसे डिटेल्स दिए जाते हैं. QR वेरिफिकेशन कोड इसलिए दिया गया है ताकि कोई भी फ़ोटोशॉप का इस्तेमाल कर किसी भी वैक्सीन सर्टिफिकेट को एडिट कर नकली वैक्सीन सर्टिफिकेट ना बनाए. केंद्र सरकार ने सर्टिफिकेट की प्रामाणिकता की जांच के लिए वेरिफिकेशन सिस्टम एड किया है. इसके जरिए आसानी से पता लगाया जा सकता है कि व्यक्ति ने वैक्सीन लगवा ली है या नहीं. इसके साथ ही इस सुविधा को ऑफिस और अन्य पब्लिक प्लेस पर भी आसानी से इस्तेमाल किया जा सकता है.
कोविड वैक्सीन सर्टिफिकेट को ऐसे करें वेरीफाई
CoWin वेबसाइट पर जाकर 'Verify Certificate' पर क्लिक करें या अपने इंटरनेट ब्राउजर के जरिए (https://verify.cowin.gov.in/) वेबसाइट पर जाएं. इसके बाद वेबसाइट पर 'Scan QR code' पर क्लिक करें. क्लिक करते ही आपके डिवाइस पर कैमरे को एक्टिव करने के एक नोटिफिकेशन आएगा. इसे Allow करें. Allow करने के बाद कैमरे को सर्टिफिकेट पर दिए QR कोड पर पॉइंट करें और स्कैन करें. बता दें कि QR कोड को कागज या डिजिटल सर्टिफिकेट पर भी स्कैन कर सकते हैं. QR कोड को स्कैन करने पर एक ऑथेंटिक वैक्सीन सर्टिफिकेट 'Certificate Successfully Verified' नजर आएगा. यदि सर्टिफिकेट नकली है तो 'Certificate Invalid' बता दिया जाएगा.
ये भी पढ़ें :-
बनाना चाहते हैं नया आधार कार्ड, इस तरह कर सकते हैं अप्लाई
कोविड के दौर में आप अपने पीएफ खाते से कितनी रकम फिर से निकाल सकते हैं, जानिए- पूरा हिसाब-किताब
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)