एक्सप्लोरर
Advertisement
BUDGET 2017: बिना किसी लाग लपेट के जानें कितनी आमदनी पर कितना टैक्स देना पड़ेगा?
नई दिल्ली: वित्त मंत्री अरुण जेटली संसद में बजट 2017-18 पेश कर दिया है. बजट में वित्त मंत्री ने कई बड़े एलान किए हैं. आम आदमी के से खास तक बजट के बाद हर किसी के मन में सबसे बड़ा सवाल टैक्स को लेकर ही होता है. सरकार ने इस बार बजट में मिडिस क्लास को बड़ी राहत दी है.
यहां बिना किसी लाग लपेट के पढ़ें अब कितना टैक्स देना पड़ेगा?
- अगर आपकी आमदनी तीन लाख रुपये सालाना तक है तो आपको परेशान होने की बिल्कुल भी जरूरत नहीं है. तीन लाख रुपये तक की सालाना आमदनी पर आपको इनकम टैक्स नहीं देना पड़ेगा.
- आपकी आमदनी अगर साढ़े तीन लाख रुपये है तो अब तक आप 5150 रुपये इनकम टैक्स भरते थे तो अब आपको 2575 ही इनकम टैक्स के तौर पर देने पड़ेंगे. यानी सीधे सीधे 2575 रुपये की बचत है. हर महीने टैक्स के तौर पर आपको 215 रुपये की बचत होगी.
- अगर आपकी आमदनी चार लाख रुपये तक है तो अब तक आपको टैक्स के तौर पर 10300 रुपये इनकम टैक्स के तौर पर भरते थे. अब आपको 7725 रुपये देने पड़ेंगे. यानी सालाना बचत हुई 2575 रुपये की. हर महीने आपको 429 की बचत होगी.
- अगर आपकी आमदनी पांच लाख रुपये तक है तो अब तक आपको टैक्स के तौर पर 20600 रुपये इनकम टैक्स के तौर पर भरते थे. अब आपको 12875 रुपये देने पड़ेंगे. यानी सालाना बचत हुई 7725 रुपये की. हर महीने आपको 644 की बचत होगी.
- अगर आपकी आमदनी 10 लाख रुपये तक है तो अब तक आपको टैक्स के तौर पर 128750 रुपये इनकम टैक्स के तौर पर भरते थे. अब आपको 115875 रुपये देने पड़ेंगे. यानी सालाना बचत हुई 12875 रुपये की. हर महीने आपको 1073 की बचत होगी.
- अगर आपकी आमदनी 15 लाख रुपये तक है तो अब तक आपको टैक्स के तौर पर 283250 रुपये इनकम टैक्स के तौर पर भरते थे. अब आपको 270375 रुपये देने पड़ेंगे. यानी सालाना बचत हुई 12875 रुपये की. हर महीने आपको 1073 की बचत होगी.
- अगर आपकी आमदनी 20 लाख रुपये तक है तो अब तक आपको टैक्स के तौर पर 424875 रुपये इनकम टैक्स के तौर पर भरते थे. अब आपको 424875 रुपये देने पड़ेंगे. यानी सालाना बचत हुई 12875 रुपये की. हर महीने आपको 1073 की बचत होगी.
- अगर आपकी आमदनी 25 लाख रुपये तक है तो अब तक आपको टैक्स के तौर पर 592250 रुपये इनकम टैक्स के तौर पर भरते थे. अब आपको 579375 रुपये देने पड़ेंगे. यानी सालाना बचत हुई 12875 रुपये की. हर महीने आपको 1073 की बचत होगी.
- अगर आपकी आमदनी 50 लाख रुपये तक है तो अब तक आपको टैक्स के तौर पर 1364750 रुपये इनकम टैक्स के तौर पर भरते थे. अब आपको 1351875 रुपये देने पड़ेंगे. यानी सालाना बचत हुई 12875 रुपये की. हर महीने आपको 1073 की बचत होगी.
- अगर आपकी आमदनी एक करोड़ रुपये तक है तो अब तक आपको टैक्स के तौर पर 2909750 रुपये इनकम टैक्स के तौर पर भरते थे. अब आपको 3186563 रुपये देने पड़ेंगे. इस कैटेगरी के लोगों को फायदा नहीं बल्कि नुकसान होगा. एक करोड़ की सालाना आमदनी वालों सालाना 276813 रुपये का नुसान होगा. इसे अगर महीने के हिसाब से समझें तो हर महीने 23068 रुपये नुकसान होगा.
आमदनी | पहले कितना टैक्स देते थे | अब कितना टैक्स देना पड़ेगा | सालाना कितनी बचत होगी | हर महीने कितनी कितनी बचट |
3 लाख | 00 | 00 | 00 | 00 |
3.5 लाख | 5150 | 2575 | 2575 | 215 |
4 लाख | 10300 | 7725 | 2575 | 215 |
4.5 लाख | 15450 | 10300 | 5150 | 429 |
5 लाख | 20600 | 12875 | 7725 | 644 |
10 लाख | 128750 | 115875 | 12875 | 1073 |
15 लाख | 283250 | 270375 | 12875 | 1073 |
20 लाख | 437750 | 424875 | 12875 | 1073 |
25 लाख | 592250 | 579375 | 12875 | 1073 |
50 लाख | 1364750 | 1351875 | 12875 | 1073 |
1 करोड़ | 2909750 | 3186563 | -276813(नुकसान) | -23068(नुकसान) |
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
छत्तीसगढ़
क्रिकेट
बॉलीवुड
Advertisement
प्रफुल्ल सारडा,राजनीतिक विश्लेषक
Opinion