रुझानों में बीजेपी की जबरदस्त कामयाबी पर जानिए किसने क्या कहा
योगी ने असम के बाद त्रिपुरा और नागालैंड में मिलने वाली इस कामयाबी के लिए पीएम मोदी और अमित शाह को बधाई भी दी है.
नई दिल्ली: पूर्वोत्तर के तीन राज्यों मेघालय, नागालैंड और त्रिपुरा में विधानसभा चुनाव के वोटों की गिनती चल रही है है. रुझानों में बीजेपी अच्छा प्रदर्शन करते हुए त्रिपुरा और नागालैंड में सरकार बनाते हुए नज़र आ रही है, तो वहीं कांग्रेस के हाथ से एक और राज्य निकल सकता है. यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने इसे पीएम मोदी के कामों और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के चुनावी प्रबंधन की जीत बताया है. वहीं केंद्रीय गृह राज्यमंत्री किरेन रिजिजू ने नागालैंड में सरकार बनाने का दावा किया है.
रुझानों के बाद पहली प्रतिक्रिया देते हुए योगी आदित्यनाथ ने कहा, ''ये पीएम मोदी के नेतृत्व में भारत सरकार के कामों और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के चुनावी प्रबंधन की जीत हैं.'' योगी ने त्रिपुरा में बीजेपी को ऐतिहासिक जीत मिलने का दावा भी किया है.
किरेन रिजिजू का कहना है, ''नागालैंड का चुनाव बहुत अहम है और हम यह मानते हैं कि वहां हमारी सरकार बन रही है. अभी जो ग्राउंड से रिपोर्ट आ रही हैं उनके मुताबिक हम सहयोगियों के साथ मिलकर सरकार बना रहे हैं.''
नागालैंड में बीजेपी अन्य के साथ मिलकर बनाएगी सरकार : किरेन रिजिजू
राम माधव ने कहा, ''त्रिपुरा में हमारा प्रदर्शन अच्छा रहेगा. हमारे लिए खुशी की बात नागालैंड में भी हमारा गठबंधन अच्छा कर रहा है. मेघालय के नतीजों से साफ है कि कांग्रेस पिछड़ रही है. पूर्वोत्तर के नतीजे हमारे लिए, राज्यों के लिए और देश के लिए अच्छे ही रहेंगे.''
बीजेपी के पूर्वोत्तर प्रभारी राम माधव ने त्रिपुरा में सरकार बनाने का दावा किया