जानें: योगी आदित्यनाथ के सीएम बनने पर बड़े नेताओं ने क्या कहा !
नई दिल्लीः उत्तर प्रदेश में नई सरकार के गठन के साथ योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश के 21वें मुख्यमंत्री के तौर पर पदभार संभाल लिया है कट्टर हिंदुत्ववादी छवि के योगी आदित्यनाथ के यूपी के सीएम बनने के बाद दिग्गज नेताओं ने अलग-अलग तरीके से उन्हें बधाई संदेश और शुभकामनाएं भेजी हैं.
जहां पीएम मोदी ने योगी आदित्यनाथ को ट्वीट करके बधाई दी वहीं कई और दिग्गज नेताओं ने भी उन्हें अपने शब्दों में शुभकामनाएं भेजी हैं.
बीजेपी के वरिष्ठ नेता मुरली मनोहर जोशी ने खासतौर पर अल्पसंख्यक समुदाय के लिए संदेश दिया है कि योगी आदित्यनाथ के सीएम बनने से मुस्लिम समुदाय के लिए कोई खतरा नहीं है और वे लोग आराम से रहें, कोई दिक्कत नहीं होगी.
केंद्र सरकार में शहरी विकास मंत्री वेंकैया नायडु ने कहा कि योगी आदित्यनाथ एक ईमानदार व्यक्ति हैं और उनकी प्रतिबद्धता पर कोई उंगुली नहीं उठा सकता है. वहीं एक ही सीट पर 5 बार जीत हासिल करना छोटी बात नहीं है. इससे पता चलता है कि वे लोकप्रिय नेता हैं.Koi khatra nahi hai, aap aaram se rahiye: Murli Manohar Joshi on being asked about safety of minority communities #UttarPradesh pic.twitter.com/EUjaHJdCd5
— ANI UP (@ANINewsUP) March 19, 2017
Yogi is an honest man,nobody can raise a finger on his commitment. Also, winning from the same seat 5times isnt a small thing:Venkaiah Naidu pic.twitter.com/nRZZwyZPs1 — ANI (@ANI_news) March 19, 2017बीजेपी के प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि पीएम मोदी के विजन और सीएम योगी के एक्शन के जरिए विकास का नया दौर चलेगा. यूपी के लिए नए सवेरे का समय हो गया है.
बीजेपी की फायरब्रांड नेता और कैबिनेट मंत्री उमा भारती ने कहा कि योगी जी यूपी में विकास और राष्ट्रवाद साथ लेकर चलेंगे और ये वामपंथियों के गाल पर सबसे बड़ा तमाचा पड़ा है. इसके साथ-साथ उन्होंनें ये भी कहा कि नरेंद्र मोदी का पीएम बनना और उनके छोटे भाई योगी का यूपी का सीएम बनना उनके लिए 21वीं सदी की सबसे अच्छी खबर है.It'll be a new era of development with PM's vision & Yogi's action, a new dawn is set in the offing for UP: Sudhanshu Trivedi, BJP pic.twitter.com/9aswjsgwlV
— ANI UP (@ANINewsUP) March 19, 2017
Yogi ji vikaas aur rashtravaad ko saath leke chalenge, aur vaampanthiyon ke gaal pe ye sab se bada jhaapda pada hai: Uma Bharti,Union Min pic.twitter.com/SKgj2W2ugv — ANI (@ANI_news) March 19, 2017वहीं आज यूपी के डिप्टी सीएम के तौर पर थपथ ले चुके केशव प्रसाद मौर्य से जब योगी आदित्यनाथ के साथ किसी विवाद को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंनें ये जवाब दिया "योगी आदित्यनाथ के सीएम बनने पर उनके साथ कोई विवाद नहीं है और मुझे डिप्टी सीएम की जिम्मेदारी दी गई है तो वे कानून और व्यवस्था पर पूरी जिम्मेदारी से काम करेंगे.
No issues with Adityanath being chosen as CM.I have been entrusted with responsibility of Dy CM; will work on law&order situation: KP Maurya pic.twitter.com/VOnAam732i — ANI UP (@ANINewsUP) March 19, 2017बिहार के बीजेपी अध्यक्ष सुशील कुमार मोदी ने कहा है कि योगी आदित्यनाथ यूपी के सबसे अच्छे सीएम में से एक साबित होंगे और पूरी टीम एकदम संतुलित और अनुभवी है.
Yogi will prove himself to be one of the best CM UP ever had.Very balanced team of talent,experience & social combo. — Sushil Kumar Modi (@SushilModi) March 19, 2017