नई दिल्लीः उत्तर प्रदेश में नई सरकार के गठन के साथ योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश के 21वें मुख्यमंत्री के तौर पर पदभार संभाल लिया है कट्टर हिंदुत्ववादी छवि के योगी आदित्यनाथ के यूपी के सीएम बनने के बाद दिग्गज नेताओं ने अलग-अलग तरीके से उन्हें बधाई संदेश और शुभकामनाएं भेजी हैं.


जहां पीएम मोदी ने योगी आदित्यनाथ को ट्वीट करके बधाई दी वहीं कई और दिग्गज नेताओं ने भी उन्हें अपने शब्दों में शुभकामनाएं भेजी हैं.


बीजेपी के वरिष्ठ नेता मुरली मनोहर जोशी ने खासतौर पर अल्पसंख्यक समुदाय के लिए संदेश दिया है कि योगी आदित्यनाथ के सीएम बनने से मुस्लिम समुदाय के लिए कोई खतरा नहीं है और वे लोग आराम से रहें, कोई दिक्कत नहीं होगी.





केंद्र सरकार में शहरी विकास मंत्री वेंकैया नायडु ने कहा कि योगी आदित्यनाथ एक ईमानदार व्यक्ति हैं और उनकी प्रतिबद्धता पर कोई उंगुली नहीं उठा सकता है. वहीं एक ही सीट पर 5 बार जीत हासिल करना छोटी बात नहीं है. इससे पता चलता है कि वे लोकप्रिय नेता हैं.

 



बीजेपी के प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि पीएम मोदी के विजन और सीएम योगी के एक्शन के जरिए विकास का नया दौर चलेगा. यूपी के लिए नए सवेरे का समय हो गया है.





बीजेपी की फायरब्रांड नेता और कैबिनेट मंत्री उमा भारती ने कहा कि योगी जी यूपी में विकास और राष्ट्रवाद साथ लेकर चलेंगे और ये वामपंथियों के गाल पर सबसे बड़ा तमाचा पड़ा है. इसके साथ-साथ उन्होंनें ये भी कहा कि नरेंद्र मोदी का पीएम बनना और उनके छोटे भाई योगी का यूपी का सीएम बनना उनके लिए 21वीं सदी की सबसे अच्छी खबर है.

 



वहीं आज यूपी के डिप्टी सीएम के तौर पर थपथ ले चुके केशव प्रसाद मौर्य से जब योगी आदित्यनाथ के साथ किसी विवाद को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंनें ये जवाब दिया "योगी आदित्यनाथ के सीएम बनने पर उनके साथ कोई विवाद नहीं है और मुझे डिप्टी सीएम की जिम्मेदारी दी गई है तो वे कानून और व्यवस्था पर पूरी जिम्मेदारी से काम करेंगे.

 


बिहार के बीजेपी अध्यक्ष सुशील कुमार मोदी ने कहा है कि योगी आदित्यनाथ यूपी के सबसे अच्छे सीएम में से एक साबित होंगे और पूरी टीम एकदम संतुलित और अनुभवी है.