नई दिल्ली: मोदी कैबिनेट का अब तक सबसे बड़ा विस्तार हो गया है. कुल 13 मंत्रियों ने शपथ ली. जिनमें 9 नए चेहरे शामिल रहे, जबकि 4 मंत्रियों का प्रमोशन हुआ जिनमें पीयूष गोयल और मुख्तार अब्बास नकवी शामिल हैं. जो 9 नए चेहरे शामिल किए गए, उनमें सभी को राज्य मंत्री बनाया गया है.

कैबिनेट मंत्रियों की लिस्ट 

1.धर्मेंद्र प्रधान: (कैबिनेट मंत्री)

- अब तक पेट्रोलियम राज्य मंत्री थे.

-प्रधान ने शपथ पढ़ने में गलती की तो राष्ट्रपति ने उन्हें टोका और फिर धर्मेंद्र प्रधान ने उसे सही किया.

 2. पीयूष गोयल (कैबिनेट मंत्री)

-अब तक बिजली राज्य मंत्री थे

-पेशे से सीए रहे हैं

3. निर्मला सीतारमन

-अब तक वाणिज्य राज्य मंत्री

-2008 में बिजेपी में शामिल हुई

4. मुख्तार अब्बास नकवी

-अबतक संसदीय कार्य मंत्री हैं

-अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री

राज्य मंत्रियों की लिस्ट

1.शिव प्रताप शुक्ल

- उत्तर प्रदेश से राज्यसभा सांसद हैं

- यूपी सरकार में 8 सालों तक कैबिनेट मंत्री के तौर पर कार्य किया है

- शिव प्रताप शुक्ला गोरखपुर के कॉलेज से लॉ ग्रेजुएट हैं.

2. अश्विनी चौबे

-बिहार सरकार में 8 सालों तक कैबिनेट मंत्री रहे हैं.

-बक्सर बिहार से लोकसभा सांसद हैं

-इमरजेंसी के दौरान इन्हें जेल भी भेजा गया था.

-पटना यूनिवर्सिटी से बी.ए. ऑनर्स (जुलॉजी) की डिग्री ली हुई है.

3.वीरेंद्र कुमार

- जेपी मूवमेंट में सक्रिय रहे और MISA के दौरान 16 महीने जेल में बिताए हैं

-अर्थशास्त्र में एम.ए. की डिग्री हासिल की है

-चाइल्ड लेबर में पीएचडी डिग्री होल्डर हैं.

-मध्यप्रदेश से आते हैं.

4. अनंत कुमार हेगड़े

-कृषि विशेज्ञ माने जाते हैं

-कर्नाटक से आते हैं

-कर्नाटक से सांसद हैं

-5 बार के सांसद हैं

5. राजकुमार सिंह

-आरा (बिहार) से लोकसभा सांसद हैं.

-पूर्व आईएएस अधिकारी (1975 बैच) रह चुके हैं.

-आर के सिंह सेंट स्टीफेंस कॉलेज के छात्र रह चुके हैं.

-इनके पास लॉ की स्नातक डिग्री भी है.

-आर के सिंह बतौर सहरसा डीएम लालकृष्ण आडवाणी को गिरफ्तार करने बाद काफी चर्चा में आए थे.

6. हरदीप सिंह पुरी

-पूर्व आईएफएस अधिकारी (1974 बैच) रहे हैं.

-विदेश नीति और राष्ट्रीय सुरक्षा के क्षेत्र में इनका अच्छा खासा अनुभव है.

-दिल्ली यूनिवर्सिटी के हिंदू कॉलेज के छात्र रह चुके हैं.

-हरदीप जेपी मूवमेंट के दौरान भी सक्रिय रहे हैं

-आईएफएस बनने से पहले दिल्ली के सेंट स्टीफेंस कॉलेज में पढ़ा भी चुके हैं.

-अभी किसी सदन के सदस्य नहीं हैं.

7. गजेंद्र सिंह शेखावत

- राजस्थान के जोधपुर से सांसद हैं

-सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय है

-फिलॉसफी में एमफिल और एमए की डिग्री

-एबीवीपी और आरएसएस से राजनीति की शुरुआत की

8. डॉक्टर सत्यपाल सिंह

-यूपी के बागपत से फिलहाल लोकसभा सांसद हैं.

- 1980 बैच के आईपीएस अधिकारी रह चुके हैं

-ये मुंबई, नागपुर और पुणे के कमिश्नर ऑफ पुलिस रह चुके हैं.

9. अल्फोंज कन्ननथनम

-ये 1979 बैच के आईएएस अधिकारी रह चुके हैं.

-डीडीए के कमिश्नर रह चुके हैं.

-‘मेकिंग ए डिफरेंस’ इनकी बेस्टसेलर किताब रही है.

-अभी किसी सदन के सदस्य नहीं हैं.