(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
दिल्ली: स्कूल खुलने को लेकर क्या है अभिभावकों और स्कूल प्रशासन की राय, जानें इस रिपोर्ट में
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में एक बार फिर से स्कूलों में रौनक लौटने वाली है. दरअसल दिल्ली सरकार ने 9वीं से 12वीं तक के स्कूल 1 सितंबर से और 8 सितंबर से 6ठी से 8वीं तक के स्कूल खोलने का फैसला किया है.
कोरोना के मामलों में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है जिसके मद्देनजर दिल्ली आपदा प्रबंधन अथॉरिटी (DDMA) ने कक्षा 9वीं से 12वीं तक के स्कूल 1 सितंबर से खोलने का फैसला लिया है. वहीं 8 सितंबर से 6ठी से 8वीं तक के स्कूल खोल दिए जाएंगे लेकिन उस से पहले एक्सपर्ट कमिटी ने अपनी रिपोर्ट में सरकार को एसओपी बनाकर सौंपी है. फिलहाल दिल्ली में 10वीं से 12वीं क्लास के स्टूडेंट्स को एडमिशन, प्रैक्टिकल वर्क इत्यादि के लिए स्कूल जाने की इजाजत है. आइए जानते हैं स्कूलों के प्रिंसिपल और अभिभावकों की स्कूल खुलने पर क्या कहना है.
60 प्रतिशत से भी ज्यादा अभिभावक बच्चों को स्कूल भेजने को तैयार
पेटल्स ग्रुप ऑफ स्कूल्स की चेयरपर्सन प्रीति क्वात्रा ने एबीपी न्यूज से बातचीत में कहा कि हमने अपने स्कूल में इंटरनल सर्वे करवाया है जिसमे हमने पूछा क्या आप अपने बच्चे को स्कूल भेजने के लिए तैयार हैं? इस सर्वे में 60 प्रतिशत से भी ज्यादा अभिभावकों ने हामी भरी और कहा कि हम तैयार हैं. वहीं 30 प्रतिशत अभिभावकों का कहना था कि पहले कोरोनावायरस का टीका बच्चों के लिए उपलब्ध हो जाए हम उसके बाद भेजेंगे." अभिभावकों के मन में अब भी डर है लेकिन हमे ये बात समझनी पड़ेगी कि बच्चों की पढ़ाई का इतना नुकसान शायद पूरी सदी में नही हुआ जितना कि अब हो रहा है, और इस से ज्यादा वक्त के लिए स्कूलों को बंद रखा गया तो शायद भरपाई करना भी मुश्किल होगा. "
स्कूलों को खोलने का निर्णय बिलकुल ठीक
डिफेंस कॉलोनी में स्थापित डॉक्टर राधाकृष्णन इंटरनेशनल स्कूल के डायरेक्टर प्रभात रमन कहते हैं कि स्कूलों को खोलने का निर्णय बिलकुल ठीक है और हम बच्चों का स्वागत करने के लिए तैयार हैं. हर क्लास में टीचर इस बात का ध्यान रखेंगी कि बच्चों ने मास्क पहना हो, हाथ धोने के इंतजाम रहेंगे, सीसीटीवी से निगरानी की जाएगी, बच्चों के तापमान को मांपा जाएगा. अभिभावक अभी बच्चों को स्कूल भेजने को लेकर चिंतित जरूर हैं लेकिन जैसे -जैसे बच्चे स्कूल आना शुरू करेंगे अटेंडेंस भी बेहतर होती जाएगी.
स्कूल भेजने से पहले टीका लगना चाहिए था- अभिभावक
मॉडर्न पब्लिक स्कूल , शालीमार बाग में पढ़ने वाली सिमरन सुराना की माता मनिता सुराना एबीपी न्यूज से बातचीत में कहती हैं कि बच्चों को स्कूल भेजने को लेकर वो सहमत भी हैं और असहमत भी." यदि बच्चों को स्कूल भेजने से पहले टीका लग जाता तो मन में चिंता और शंका कम होती, लेकिन ये भी सच है कि घर पर बैठे - बैठे बच्चे बहुत डल हो गए हैं क्योंकि इस तरह बच्चों की पढ़ाई घर से करना संभव नही है.जो माहौल स्कूल देता है , सहपाठी देते हैं वो घर पर देना मुश्किल है."
बच्चों के ओवरऑल डेवलपमेंट के लिए स्कूल जाना जरूरी
9वीं कक्षा में पढ़ने वाली कीर्ति की माता प्रियंका बत्रा कहती हैं कि स्कूल प्रशासन की कोशिशों के कारण घर पर बच्चों को पढ़ाना संभव है लेकिन फिर भी ओवरऑल डेवलपमेंट के लिए स्कूल जाना जरूरी है. साथ ही कंसेंट फॉर्म पर साइन करना अभिभावकों के लिए चिंता का विषय है. जिसका बच्चा लापरवाह है उसे फॉर्म पर हस्ताक्षर करने में हिचकिचाहट तो होगी ही.
बता दें कि दिल्ली सरकार के सरकारी स्कूलों में टीचर्स और स्टाफ को वैक्सिनेट करने का अभियान लगभग पूरा हो गया है लेकिन प्राइवेट स्कूलों में अब भी सभी टीचर्स और स्टाफ का वैक्सीनेशन पूरा नहीं हुआ है जो कि स्कूल खुलने पर चिंता का विषय हो सकता है.
ये भी पढ़ें
KCET Exam 2021: कर्नाटक कॉमन एडमिशन टेस्ट 2021 आज, यहां चेक करें एग्जाम डे की गाइडलाइन्स
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI