नई दिल्ली/लखनऊ: पांच राज्यों के चुनाव नतीजे आने में अभी 40 घंटे बाकी हैं. एक घंटे में आपको एबीपी न्यूज़ के एग्जिट पोल के जरिए सटीक नतीजे बताएंगे, लेकिन उससे पहले जानिए चुनाव के मामले में यूपी का अतीत क्या है. 2012 विधानसभा चुनाव और 2014 लोकसभा चुनाव के दौरान किस पार्टी का कैसा रहा है प्रदर्शन.
2012 के नतीते
चुनाव नतीजों को समझने के लिए आपको बता दें कि साल 2012 में यूपी में समाजवादी पार्टी ने सत्ता हासिल की थी. सपा ने 224 सीटें जीती थीं. बीएसपी दूसरे स्थान पर रही थी. इसे 80 सीटें मिली थीं. बीजेपी 47 सीटों के साथ तीसरें स्थान पर रही थी. कांग्रेस को महज़ 28 सीटें मिली थीं.
2014 में बीजेपी का डंका
आज के नतीजों को समझने के लिए लोकसभा चुनाव के नतीजों के दिलचस्प आकंडों को समझना काफी अहम है. 2014 लोकसभा चुनाव में बीजेपी गठबंधन ने लोकसभा की 73 सीटें जीती थी. अगर उन आंकड़ों को विधानसभा में बदल दें तो यहां भी बीजेपी ने धमाल मचा दी थी.
2014 के लोकसभा चुनाव के आंकड़ों के मुताबिक बीजेपी 337 विधानसभा सीटों पर आगे थी. एसपी 42, बीएसपी 9 और कांग्रेस 15 विधानसभा सीटों पर आगे थी.
एक पेंच है
दिल्ली लोकसभा चुनाव में भी बीजेपी ने सभी सात सीटें जीती थी, और विधानसभा में इस आंकड़े को बदले तो 70 विधानसभा सीटों में से 60 सीटों पर आगे रही थी. लेकिन 2015 में हुए विधानसभा चुनाव में बीजेपी 70 में से 67 सीटों पर हार गई.
अब यूपी में क्या होगा... एग्जिट पोल के बाद सबको 11 मार्च का इंतेजार है और एबीपी न्यूज़ सबसे तेज नतीजे दिखाने के लिए पूरी तैयारी कर रखी है.