नई दिल्लीः कर्नाटक का चुनावी रण सज गया है और कल इसमें विधानसभा की सीटों के लिए वोट डाले जाएंगे. बीजेपी, कांग्रेस और जेडीएस तीनों ने ही चुनावी समर को जीतने के लिए पूरा जोर लगा दिया है. कर्नाटक के 14वें विधानसभा चुनाव को आंकड़ों की जुबानी देखें तो क्या तस्वीर सामने आती है? जानिए..
कर्नाटक विधानसभा चुनाव
कर्नाटक चुनाव में 224 विधानसभा सीटें हैं जिसमें एससी के लिए आरक्षित सीटें 36 हैं और एसटी के लिए आरक्षित सीटों की संख्या 15 है. इसमें से कल 222 सीटों पर चुनाव होना है. जयनगर सीट पर बीजेपी प्रत्याशी और वर्तमान विधायक बी एन विजयकुमार के निधन के चलते मतदान स्थगित किया गया और दूसरी सीट पर फर्जी वोटर आईडी के चलते चुनाव रद्द किया गया जो 28 मई को होगा.
कल यानी 12 मई को चुनाव होंगे और 15 मई को चुनावी नतीजे घोषित किए जाएंगे. सरकार बनाने के लिए जरूरी जीतने वाली सीटों की संख्या 113 हैं.
IN DEPTH: कर्नाटक के किस हिस्से में कौन है भारी? क्या है असली सियासत?
राज्य में 4.98 करोड़ से ज्यादा मतदाता
राज्य में 4.97 करोड़ से ज्यादा मतदाता हैं जो 2600 से ज्यादा उम्मीदवारों के बीच से अपने प्रतिनिधियों का चुनाव करेंगे. इन मतदाताओं में 2.52 करोड़ से ज्यादा पुरुष, करीब 2.44 महिलाएं और 4552 ट्रांसजेंडर हैं. कल के लिए होने वाले चुनाव के लिए कुल 58,546 मतदान केंद्र बनाए गए हैं और इसमें 4.97 करोड़ (496823357) वोटर वोटिंग में हिस्सा लेंगे. कर्नाटक की कुल जनसंख्या 6.89 करोड़ (68891616) हैं.
कर्नाटक में कल होगी विधानसभा चुनाव की वोटिंग, 15 को आएंगे नतीजे
उम्र के हिसाब से वोटर्स
उम्र के हिसाब से वोटर्स को देखें तो 18 से 25 साल की आयु के 65.47 (6547416) लाख वोटर्स हैं और 25-40 साल की उम्र के 1.89 करोड़ (18848326) वोटर्स हैं. 40 से 60 साल की उम्र के वोटर्स की संख्या 1.70 करोड़ (16979069) है और 60 साल से ऊपर के वोटर्स की संख्या 73 लाख (7307546) है.
कर्नाटक चुनाव: 10 हजार फर्जी वोटर आईडी कार्ड मिलने के बाद चुनाव आयोग ने रद्द किया मतदान