कोविड वैक्सीन लगवाने के बाद आपको एक सर्टिफिकेट जारी किया जाता है जो अब एक अहम दस्तावेज भी बन गया है. पहली डोज के बाद आपको एक सर्टिफिकेट दिया जाता है और फिर दूसरी डोज के बाद फाइनल वैक्सीन सर्टिफिकेट दिया जाता है. सर्टिफिकेट में 13 डिजिट की बेनेफिशियरी रेफ्रेंस आईडी होती है जिसके जरिए आप अपने डोज से संबंधित कई तरह की जानकारियां हासिल कर सकते हैं जैसे डोज कब लगी, वैक्सीन का नाम, स्वास्थ्य अधिकारी का नाम और वैक्सीनेशन की जगह. लेकिन अगर किसी वजह से आपके सर्टिफिकेट में आपके नाम, जन्मतिथि, जेंडर या फोटा आईटी नंबर में कोई कमी है तो आप उसे सुधार कर सही सर्टिफिकेट डाउनलोड कर सकते हैं


पहले ये सुविधा नहीं थी, एक बार कर सकते हैं एडिट


पहले इस तरह की सुविधा नहीं थी जिससे आप सर्टिफिकेट में आई कमी को दूर कर सकें लेकिन अब केंद्र सरकार ने COWIN वेबसाइट पर ये सुविधा उपलब्ध कराई है जिससे आप अपना वैक्सीन सर्टिफिकेट एडिट कर सकते हैं. हालांकि आप अपने सर्टिफिकेट को सिर्फ एक बार ही एडिट कर सकते हैं. एडिट करने के बाद आपका पुराना सर्टिफिकेट इस नए सर्टिफिकेट की जगह ले लेगा. इसलिए सावधानी से एडिट करें क्योंकि ये मौका आपको दुबारा नहीं मिलेगा.


इस तरह करें एडिट



  • COWIN.gov.in पर जाएं और ऊपर रजिट्रेशन/साइन इन योरसेल्फ पर टैप करें

  • अपना मोबाइल नंबर डालें जो आपने वैक्सीनेश के समय इस्तेमाल किया था जिससे आपको ओटीपी मिलेगा

  • ओटीपी डालने पर आप वेरीफाई और प्रोसीड पर टैप करें. इसके बाद Raise an issueऑप्शन टैप करें इसके बाद सलेक्ट द मेंबर और फिर Correction in certificate चुनें.

  • अब सेल्फ करेक्शन के तहत अपनी डिटेल एडिट कीजिए. लेकिन याद रखिए कि आप नाम सही कर सकते हैं, जन्मतिथि, जेंडर और आधार नंबर, पैन नंबर या पासपोर्ट नंबर सही कर सकते हैं.

  • इसके बाद करेक्ट इंफार्मेशन पर एंटर कीजिए उसके बाद Continue पर टैप करें और सबमिट कर दें.


इस तरह आप अपने वैक्सीन सर्टिफिकेट को एडिट कर सकते हैं लेकिन सिर्फ एक बार ही ये सुविधा मिलेगी तो एडिट पूरी सावधानी से करें.


 


ये भी पढें


गोंडा: बाढ़ की स्थिति से निपटने के लिये तटबंधों की मरम्मत, गांव वालों ने कहा-नहीं हो रहा है सही काम


कानपुर में कोरोना वायरस से दो मरीजों की गई आंख की रोशनी, नहीं हुई थी ब्लैक फंगस की पुष्टि