नई दिल्ली: राष्ट्रपति उम्मीदवार के तौर पर तमाम कयास को ग़लत साबित करते हुए बीजेपी ने बिहार के गवर्नर राम नाथ कोविंद को राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनाया है. वोटों का जो गणति है उसके हिसाब से राम नाथ कोविंद का राष्ट्रपति बनना तय है.


ये दूसरे दलित हैं जो राष्ट्रपति के पद की शोभा बढ़ाएंगे. इससे पहले साल 1997 से 2002 के बीच के आर नारायणन देश के पहले दलित राष्ट्रपति रह चुके हैं.


आइए जानते हैं कि देश के अगले राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद के बारे में 10 बड़ी बातें:-




  1. अभी बिहार के गवर्नर हैं

  2. बीजेपी में दलित समाज एक बड़े चेहरा हैं.

  3. दो बार राज्यसभा सांसद रह चुके हैं

  4. यूपी के कानपुर के रहने वाले हैं

  5. बीजेपी दलित मोर्चा के अध्यक्ष रह चुके हैं.

  6. ऑल इंडिया कोली समाज के अध्यक्ष रह चुके हैं

  7. बीजेपी के प्रवक्ता रह चुके हैं

  8. पेशे से वकील हैं

  9. 2002 में संयुक्त राष्ट्र में भारत का प्रतिनिधित्व किया

  10. गृह मंत्रालय सहित दूसरे कई मंंत्रालयों की संसदीय समिति के सदस्य रह चुके हैं.