अब घर बैठे जानें आधार में कौन सा मोबाइल नंबर है रजिस्टर्ड, ये है आसान तरीका
अगर आपके पास एक से ज्यादा नंबर है और आपको पता नहीं कि आपका कौन सा नंबर आधार से लिंक है तो अब आप बेहद आसान तरीके से पता लगा सकते है. जाने क्या है तरीका...
नई दिल्ली: पहचान की सबसे अहम दस्तावेज आधार कार्ड की मानयता से हम सब अवगत है. हमे मिल रहीं सर्विसेज में अधिक चीज़े आधार कार्ड से लिंक की जाती है. पैन कार्ड हो या इंश्योरेंस पॉलिसी, पोस्ट ऑफिस स्कीम हो या म्यूचअल फंड स्कीम को आधार से लिंक करना अनिवार्य है.
वहीं इनकम टैक्स का रिटर्न का वैरिफिकेशन आधार ओटीपी से ही होता है. अगर आप को पास एक से ज्यादा नंबर है और आपको पता नहीं कि आपका कौन सा नंबर आधार से लिंक है तो अब आप बेहद आसान तरीके से पता लगा सकते है.
दरअसल यूनिक आइडेंटिफिकेशन ऑथोरिटी ऑफ इंडिया ने एक यूट्यूब ट्यूटोरियल का लिंक अपने ट्वीट में शेयर किया है जिसके जरिए आप आसानी से पता लगा सकते है.
आइये जानते है क्या है तरीका:
1- आपको uidai.gov.in पर लॉग इन करना होगा, उसके बाद आपको सर्विस का विकल्प Verify Email/Mobile Number वेरिफाई ऑप्शन को चुनना होगा. इसके बाद आपको आधार नंबर के साथ इमेल आईडी और मोबाइल नंबर समेत सिक्योरिटी कोड डालना होगा.
2- आपको ये जानने के लिए कि आपका कौन सा नबंर लिंक उसके लिए आपको पहले अपना आधार नबंर डालना होगा. इसके बाद आप से मैनुअली मोबाइल नबंर एंटर कर के चेक कर सकेंगे.
3- अगर आपके द्वारा डाला नबंर आधार से लिंक होगा तो आप के आप ओटीपी आएगा, आप उसे फिर वेरिफाई कर सकेगें.
ये भी पढ़े.
थाने में चेन से बंधे कोबरा कमांडो की तस्वीर वायरल, CRPF ने कर्नाटक पुलिस के महानिदेशक को लिखा पत्र
नेटफ्लिक्स, अमेज़न प्राइम फ्री करने की मांग SC ने ठुकराई, कहा- वकील हैं तो क्या कुछ भी दाखिल कर देंगे