नई दिल्ली: सोशल मीडिया पर हर रोज कई फोटो, मैसेज और वीडियो वायरल होते हैं. इन वायरल फोटो, मैसेज और वीडियो के जरिए कई चौंकाने वाले दावे भी किए जाते हैं. सोशल मीडिया पर ऐसा ही एक दावा किया जा रहा जिसे जानकर हर कोई हैरान है.



 



सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे दावे के मुताबिक सरकार ने 2000 के नोटों की छपाई बंद कर दी है. वजह ये बताई जा रही है कि सरकार 2000 की जगह 200 का नोट लाने वाली है.



 



2000 के नोट की विदाई की बात शुरू कहां से हुई?



दरअसल 2000 के नोट की छपाई बंद होने के दावे के पीछे सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा 200 रुपए का नोट है. दावा ये है कि सरकार 200 रुपए का नया नोट लाएगी और 2000 का नोट बंद कर देगी. सोशल मीडिया पर 200 रुपए का जो नया नोट पेश किया जा रहा है उसकी डिजायन हूबहू 2000 और 500 रुपए के नए नोट जैसी ही है. इसमें सिर्फ नोट का रंग अलग है, 200 रुपए के नोट का रंग कुछ बैंगनी और नीला सा है.



 



क्या है वायरल दावे का सच?



एबीपी न्यूज की पड़ताल में सामने आया कि आरबीआई 200 रुपए का नया नोट लेकर आने वाला है ये सच है. लेकिन सोशल मीडिया पर 200 रुपए के नए नोट की जो तस्वीर वायरल हो रही है इसकी कोई पुष्टि नहीं हुई है. इसलिए 200 रुपए का नया नोट कैसे होगा ये नोट आने के बाद ही पता चलेगा.



 



आरबीआई सूत्रों से एबीपी न्यूज को बेहद अहम जानकारियां मिली. 2000 के नोट की बड़े पैमाने पर जमाखोरी की जा रही है. 2000 के नोट की छपाई जितनी तय की गई थी वो संख्या पूरी हो चुकी है और आगे जरूरत पड़ने पर तय संख्या के हिसाब से नोट की छपाई होगी. 2000 रुपए के नोट असीमित संख्या में नहीं छापे जा सकते. अबतक की जानकारी के मुताबिक हर सूरत में 2000 के नोटों की कानूनी मान्यता बनी रहेगी.



 



हमारी पड़ताल में 200 रुपए के नोट आने का दावा सच है लेकिन 2000 रुपए के नोट की विदाई वाला दावा झूठा साबित हुआ है.