नई दिल्ली: शनिवार को यूपी में पहले चरण के लिए मतदान होना है. देश के नागरिक के लिए वोट सिर्फ उसका अधिकार नहीं सबसे बड़ी ताकत भी है. लेकिन आपकी ताकत के खिलाफ कहीं कोई साजिश तो नहीं हो रही है. चुनाव के माहौल में एक मैसेज वायरल हो रहा है दावा है कि वोटिंग मशीन ठीक है या नहीं इसकी जांच करें और फिर वोट दें. मशीन को जाचने का जो तरीका बताया जा रहा है कि और भी चैंकाने वाला है. वायरल मैसेज के मुताबिक आप मशीन में पहले कमल के सामने वाला बटन दबाएं फिर अपना वोट करें.
इस मैसेज की अहमियत सबसे ज्यादा उत्तर प्रदेश में है क्योंकि वहां विधानसभा चुनाव हो रहे हैं. अपनी टीवी स्क्रीन पर इस मैसेज को देखकर आप में से बहुत सारे लोग ये सोच रहे होंगे कि इसमें खबर क्या है ये तो पहली नजर में ही झूठ लगता है तो जिन्हें ऐसा लग रहा है उन्हें एबीपी न्यूज ये कहना चाहता है कि
ये मैसेज का सच जानना क्यों जरूरी है?
सवा अरब आबादी वाले हमारे देश में करोड़ों लोग ऐसे हैं जो पढ़े लिखे नहीं हैं. देश की करीब एक चौथाई आबादी यानि 28 करोड़ से ज्यादा लोग अशिक्षित हैं. 2001 में देश में 86 करोड़ लोगों में से 30 करोड़ की आबादी अशिक्षित थी. 2011 में देश के 105 करोड़ लोगों में सवा 27 करोड़ लोग ऐसे थे जो पढ़ना-लिखना नहीं जानते हैं. ये वो लोग हैं जो देखते सुनते हैं उसे सच मान लेते हैं. इस मैसेज का सच जानने के पीछे का हमारा मकसद वोटर से गलत वोट डलवाने की साजिश का पर्दाफाश करना है ताकि एक वोट भी खऱाब ना जाए.
चुनाव आयोग की जिम्मेदारी है निष्पक्ष चुनाव
देश में निष्पक्ष चुनाव कराने की जिम्मेदारी चुनाव आयोग के कंधों पर होती है. चुनाव आयोग हर वो इंतजाम करता है जिससे वोटर सहूलियत से अपने उम्मीदवार को वोट दे सके. इसी व्यवस्था को और पुख्ता करने के लिए इस बार से कुछ नए इंतजाम किए गए हैं
मशीन जांचना वोटर की जिम्मेदारी
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में चुनाव आयोग ने वोटिंग को पारदर्शी बनाने के लिए 410 vvpat मशीनें लगाई हैं. ये मशीने ईवीएम मशीन के साथ ही लगी होंगी. जैसे वोटर इस बार जब वोट देने जाएंगे तो ईवीएम मशीन पर बटन दबाते ही एक पर्ची बाहर निकलेगी. उस पर्ची पर लिखा होगा कि आपने जिस पार्टी के लिए बटन दबाया है वोट उसे ही गया है या नहीं और उसके बाद वो पर्ची वापस उसी मशीन में चली जाएगी. सबसे जरूरी और बड़ी बात ये है कि मशीन को चेक करने की जिम्मेदारी वोटर की नहीं होती. मशीन चेक होने के बाद ही मतदान केंद्रों तक पहुंचती है.
एबीपी न्यूज़ की अपील- अपना वोट खराब ना करें
एबीपी न्यूज आपसे अपील करता है कि अगर आप ऐसे किसी मैसेज या नोटिस को देखते हैं तो उसपर बिल्कुल भरोसा ना करें. आप अपनी समझ से जिसे वोट देना चाहते हैं उसे दें. ऐसे मैसेज वोटरों को गुमराह करने के लिए होते हैं उनका वोट खराब करने के लिए होते हैं क्योंकि ईवीएम मशीन पर एक बार अगर आपने अपना बटन दबा दिया तो आपको वोट पड़ गया दोबारा मौका नहीं मिलेगा.
ये आपकी ताकत है आपका अधिकार है. किसी साजिश का शिकार होकर इसका गलत इस्तेमाल मत होने दीजिए. ABP न्यूज की पड़ताल में कमल का निशान दबाकर वोटिंग मशीन की जांच करने वाला मैसेज झूठा साबित हुआ है.