नई दिल्ली: देश में चुनावी माहौल के बीच सोशल मीडिया पर वायरल एक मैसेज में यूपी में सियासी हवाएं तेज कर दी हैं. इस मैसेज में समाजवादी पार्टी के सरंक्षक मुलायम सिंह यादव को एक बेहद चौंकाने वाला दावा किया जा रहा है. वायरल वीडियो में दावे के मुताबिक मुलायम सिंह यादव बीजेपी की जीत का दावा कर रहे हैं?


अगर मुलायम सिंह यादव ने वाकई ऐसा कोई बयान दिया है तो उत्तर प्रदेश की राजनीति में इससे बड़ी खबर नहीं हो सकती. मुलायम सिंह यादव के बयान को हवा मिल रही है क्योंकि वायरल वीडियो किसी टीवी चैनल का लगता है जिसमें मुलायम का शुरू होने से पहले ब्रेकिंग न्यूज की तरह उसे दिखाया जा रहा है.


टीवी चैनल के हवाले से वायरल हो रहे इस वीडियो को देखकर लोग यकीन कर रहे हैं. वीडियो देखने वालों को लग रहा है कि वाकई नेता जी ने यूपी में बीजेपी की जीत की भविष्यवाणी की है.



मुलायम के इस वायरल वीडियो को हवा क्यों मिल रही है?


पहली वजह: बाप और बेटे के बीच दूरियां
समाजवादी पार्टी में चाचा शिवपाल यादव और भतीजे अखिलेश यादव के बीच संग्राम का गवाह देश बन चुका है. ये किसी से छिपा नहीं था कि मुलायम शिवपाल के साथ खड़े थे. और जब अखिलेश खुद पार्टी के अध्यक्ष बन बैठे तब मुलायम काफी नाराज भी हुए थे


दूसरी वजह: समझौता होने पर भी साथ ना दिखना
मुलायम सिंह यादव की नाराजगी कई बार दिखाई भी दी. समाजवादी पार्टी ने जब अपना घोषणापत्र जारी किया था तब मुलायम लाख बुलाने के बाद भी अखिलेश के मंच पर नहीं आए थे. मुलायम की कुर्सी खाली थी और कार्यक्रम खत्म होने तक खाली ही रही.


तीसरी वजह: कांग्रेस के साथ गठबंधन से नाखुश
मुलायम सिंह यादव समाजवादी पार्टी के साथ कांग्रेस के गठबंधन को लेकर बेहद नाराज थे. वो नहीं चाहते थे कि अखिलेश यादव कांग्रेस के साथ मिलकर यूपी में विधानसभा चुनाव लड़े लेकिन वो हुआ जो मुलायम नहीं चाहते थे.


एबीपी न्यूज़ ने की वायरल वीडियो की पड़ताल
एबीपी न्यूज ने वायरल वीडियो की पड़ताल शुरू की. सबसे पहला शक इस वीडियो पर ये था कि अगर मुलायम सिंह यादव ने वाकई ऐसा कोई बयान दिया है तो वो सिर्फ एक चैनल पर क्यों था? किसी अखबार, किसी वेबसाइट या फिर किसी और चैनल ने इतनी बड़ी खबर को जगह कैसे और क्यों नहीं दी?


इंटरनेट पर पड़ताल में हमें मुलायम सिंह यादव का एक और वीडियो मिला. जिसमें फूलों से सजे मंच पर भाषण दे रहे थे और पीछे पेड़ दिख रहा था. उस वीडियो में तारीख थी 12 अक्टूबर साल 2015. ये हमारे लिए सुराग की तरह था. हमने अपनी लाइब्रेरी में 12 अक्टूबर 2015 के दिन मुलायम सिंह यादव का वीडियो ढूंढना शुरू किया.


लाइब्रेरी में हमें 12 अक्टूबर 2015 के दिन मुलायम सिंह यादव का लखनऊ में दिया एक बयान मिला. यहां ये साफ हो गया कि मुलायम सिंह यादव का वायरल वीडियो हाल-फिलहाल का नहीं है. लेकिन क्या 2015 में भी मुलायम सिंह यादव ने यूपी में बीजेपी की जीत का एलान किया था.


मुलायम सिंह यादव ने बीजेपी की जीत को लेकर बयान जरूर दिया था लेकिन उत्तर प्रदेश में बीजेपी की जीत को लेकर नहीं बल्कि बिहार विधानसभा में बीजेपी की जीत को लेकर.


मुलायम के हृदय में बीजेपी को लेकर प्रेम क्यों जागा?


साल 2015 में बिहार में विधानसभा चुनाव होने थे. बीजेपी ने मोदी के नेतृत्व में देश में पूर्ण बहुमत की सरकार बनाई थी. विरोधियों बीजेपी की लहर को भांपते हुए और उसे बिहार में रोकने के लिए साथ लड़ने का फैसला किया. 6 पार्टियों ने मिलकर गठबंधन किया जिसमें जेडीयू, आरजेडी और एसपी प्रमुख पार्टियां थीं.


बाद में इस गठबंधन में कांग्रेस की एंट्री हुई और समाजवादी पार्टी महागठबंधन से अलग हो गई. इसी के बाद 12 अक्टूबर के दिन मुलायम सिंह यादव ने बीजेपी के पक्ष में ना सिर्फ बयान दिया था बल्कि बीजेपी के काम की तारीफ भी की थी.


पड़ताल का नतीजा


एबीपी न्यूज की पड़ताल में सामने आया है कि मुलायम सिंह यादव ने बीजेपी की जीत की बात जरूर की थी लेकिन यूपी में नहीं बल्कि बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर. वीडियो वायरल करने वालों इसमें से वो हिस्सा हटा दिया जहां मुलायम बिहार का जिक्र कर रहे थे.


इसलिए हमारी पड़ताल में मुलायम की बीजेपी की जीत वाला वीडियो सच है लेकिन बयान विधानसभा चुनाव से पहले दिया गया था इसलिए यूपी से जोड़कर बताना गलत है इसलिए ये दावा झूठा साबित हुआ है.