नई दिल्ली: सोशल मीडिया पर हर रोज कई फोटो, वीडियो और मैसेज वायरल होते हैं. वायरल हो रहे इन फोटो, वीडियो और मैसेज के जरिए कई चौंकाने वाले दावे भी किए जाते हैं. ऐसा ही दावा सोशल मीडिया पर सनसनी मचा रहा है.


क्या दावा कर रहा है सोशल मीडिया?
सोशल मीडिया पर दावा है कि अयोध्या में रामलला के गर्भगृह से रहस्यमय धुआं निकल रहा है. धुएं की खबर से अयोध्या में हलचल मची है कोई इसे चमत्कार बता रहा है तो कोई भगवान की महिमा बता रहा है. दावा तो यहां तक है कि जैसे ही ये खबर प्रशासन तक पहुंची डीएम समेत बड़े-बड़े अफसर आनन-फानन में रामलला के गर्भगृह तक पहुंचे और पानी डालकर धुएं को बंद कराया गया.


एबीपी न्यूज़ ने की वायरल दावे की पड़ताल
एबीपी न्यूज़ जब वायरल दावे की पड़ताल के लिए अयोध्या पहुंचा तो वहां रामलला के मुख्य पुजारी सत्येंद्र दास ने गर्भगृह से धुआं निकलने की पुष्टि की. स्थानीय प्रशासन के अधिकारियों के मुताबिक ये जमीन से निकली भाप थी जिसे धुआं समझा गया.


एबीपी न्यूज़ ने दावे का सच जानने के लिए जेएनयू के भूगर्भ शास्त्री डॉ. जयंत त्रिपाठी से संपर्क किया. डॉ. जयंत त्रिपाठी के मुताबिक अयोध्या में रामलला के पास के खंभे से भाप जैसी चीज निकली भाप निकलने के पीछे मौसम के बदलाव और वैज्ञानिक वजहें हैं. भाप को चमत्कार कहना ठीक नहीं है.


हमारी पड़ताल में भाप निकली ये सच है लेकिन जानकरों के मुताबिक चमत्कार वाला दावा झूठा साबित हुआ है


यहां देखें वीडियो