नई दिल्ली: राहुल गांधी का निर्विरोध कांग्रेस अध्यक्ष बनना तय है, आज उनकी पार्टी के रिटर्निंग ऑफिसर ने बताया कि राहुल गांधी के खिलाफ किसी ने भी नॉमिनेशन नहीं किया है. कल राहुल गांधी ने जिस वक्त पर्चा भरा तो सबसे ज्यादा चर्चा उस तस्वीर की शुरू हो गई जो नामांकन भरते वक्त राहुल गांधी के पीछे दिखाई दे रही थी.


सोशल मीडिया पर क्या दावा किया जा रहा है?
सोशल मीडिया पर वायरल तस्वीर के जरिए दावा किया जा रहा है कि कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी जब नामांकन दाखिल कर रहे थे तो उनके पीछे मुगल शासक की तस्वीर थी. इसी तस्वीर के जरिए राहुल गांधी को मुगल परस्त बताया जा रहा है.


क्या है दावे का सच?
राहुल गांधी ने जब कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए नामांकन दाखिल कर रहे थे वो तस्वीरें एबीपी न्यूज के पास मौजूद थीं. हमने तस्वीरें खंगालना शुरू किया.


राहुल गांधी जिस कमरे में नामांकन भर रहे थे उस कमरे में राहुल गांधी के ठीक पीछे जो तस्वीर थी वो किसी मुगल शासक की नहीं बल्कि महात्मा गांधी की थी.


सोशल मीडिया पर असली तस्वीर से छेड़छाड़ की गई और बापू की तस्वीर की जगह मुगल शासक की तस्वीर दिखाकर पेश कर दिया गया. एबीपी न्यूज़ की पड़ताल में राहुल गांधी की मुगल परस्ती का दावा झूठा साबित हुआ है.