नई दिल्लीः सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल करके दावा किया जा रहा है कि छत्तीसगढ़ के बुजुर्ग मंत्री और सरगुजा के राजा टीएस सिंहदेव ने राहुल गांधी के पैर छुए हैं. तस्वीर को वायरल करके कांग्रेस पर सवाल उठाये जा रहे हैं. लोग राहुल गांधी को घेर रहे हैं. लेकिन इस तस्वीर की असलियत क्या है? क्या सच में राहुल गांधी के पैर टीएस सिंहदेव ने छुए हैं या फिर बात कुछ और है. एबीपी न्यूज ने इस तस्वीर की पड़ताल की और आप भी जानिए कि नतीजा क्या रहा है.


सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही इस तस्वीर के साथ कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और कांग्रेस के संस्कार पर सवाल उठाए जा रहे हैं. तस्वीरों में दिख रहा है कि पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह हाथ में बुके लेकर खड़े हैं. उनके बगल में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी खड़े हैं और एक बुजुर्ग राहुल के पैर छू रहे हैं



यूजर्स ने लिखा
70 साल के युवा सिंहदेव ने 49 साल के बुजुर्ग राहुल के पैर छूए! टी एस सिंहदेव जो कि 70 वर्षीय युवा हैं, साथ ही सरगुजा के महाराज भी हैं ने छत्तीसगढ़ के मंत्रीपद की शपथ लेते ही 49 वर्षीय बुजुर्ग राहुल गाँधी जी के चरण स्पर्श किये. वहीं एक और यूजर ने लिखा कि अम्बिकापुर के राजा टीएस सिंहदेव सरगुजा महाराज जिनकी उम्र 70 वर्ष है और रीढ़ की हड्डी में रोग की वजह से झुकने में भी समस्या है. लेकिन अपने से 23 साल छोटे नामदार राहुल गांघी के चरण स्पर्श कर रहे हैं, और राहुल पैर छूने से मना करने की जगह पर बेशर्मी से हंस रहा है.


देखते ही देखते लोग राहुल गांधी और कांग्रेस पर बरस पड़े. सोशल मीडिया पर लगातार दावा किया जा रहा था कि छत्तीसगढ़ के मंत्री टीएस सिंहदेव ने अपने से उम्र में छोटे राहुल गांधी के पैर छुए. ऐसा दावा किया जा रहा है कि तस्वीरें छत्तीसगढ़ में शपथग्रहण के दिन यानी सोमवार की हैं.


एबीपी न्यूज की पड़ताल
वायरल वीडियो की पड़ताल शुरू की गई तो पता चला कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार बनने के बाद सोमवार को शपथग्रहण समारोह था जिसमें शामिल होने कांग्रेस के सभी बड़े नेता रायपुर पहुंचे थे. जैसा दावा किया जा रहा है कि राहुल के पैर छूने वाले नेता टीएस सिंहदेव हैं. टीएस सिंहदेव छत्तीसगढ़ के सीएम की रेस में थे लेकिन बाद में भूपेश बघेल सीएम बने और टीएस सिंहदेव ने मंत्री पद की शपथ ली. तस्वीरें सोमवार को छत्तीसगढ़ में शपथग्रहण के दौरान की ही थीं लेकिन क्या सच में 67 साल के टीएस सिंहदेव ने 49 साल के राहुल गांधी के पैर छुए इसकी पड़ताल करने पर सच सामने आया.


कौन है टीएस सिंहदेव
टीएस सिंहदेव कांग्रेस के बड़े नेता हैं और 67 साल के हैं. टीएस सिंहदेव अंबिकापुर से विधायक हैं और सिंहदेव सरगुजा के महाराज भी हैं


मामले का सच
पूरे मामले का सच जानने के लिए टीएस सिंहदेव से ही बात करने की कोशिश की पर उनसे संपर्क नहीं हो पाया. हालांकि एबीपी न्यूज की पड़ताल में पता चला कि दरअसल टीएससिंहदेव ने पूर्व पीएम मनमोहन सिंह को जो फूलों का गुलदस्ता दिया था उसका धागा नीचे गिर गया था जिसे उठाने के लिए वो नीचे झुके थे.


वायरल झूठ
धागा उठाने के लिए नीचे झुके टीएस सिंहदेव की तस्वीर को सोशल मीडिया पर राहुल के पैर छूने का दावा करके वायरल कर दिया गया और लोग राहुल गांधी और कांग्रेस पर हमला बोलने लगे. हमारी पड़ताल में टीएस सिंहदेव के राहुल के पैर छूने का दावा करने वाली तस्वीर गलत साबित हुई है.