नई दिल्ली: दिल्ली में सोमवार से मॉल्स को खोलने की इजाज़त दे दी गई है और इसी के साथ मॉल में मौजूद सभी बड़े रीटेल स्टोर भी खोल दिये गए हैं. कपड़ो, जूतों, कॉस्मेटिक और अन्य सामान के लिये मशहूर फैशन रीटेल स्टोर शॉपर्स स्टॉप के एक आउटलेट में ABP न्यूज़ की टीम ने जायज़ा लिया कि कोरोना काल मे शॉपिंग करने का अंदाज़ कैसे बदला है.
जनकपुरी के यूनिटी मॉल में स्तिथ शॉपर्स स्टॉप के स्टोर को भी आज से खोल दिया गया है. आम दिनों की तरह ही सुबह 11 बजे स्टोर खुलने का टाइम है लेकिन बाकी कुछ आम दिनों सा अब नहीं है. स्टोर में एंट्री करते ही सबसे पहले थर्मल स्क्रीनिंग होती है उसके बाद हाथों को सैनिटाइज करना ज़रूरी है. सिक्योरिटी स्टाफ को फेस शील्ड, ग्लव्स और मास्क पहनने को दिए गए हैं जो उन्हें पूरी शिफ्ट के दौरान पहनने होते हैं. सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखते हुए फर्श पर 6 फीट की दूरी की मार्किंग की गई है.
इन रीटेल फैशन स्टोर में सबसे अहम बदलाव ये किया गया है कि कपड़ों का ट्रायल और एक्सचेंज नहीं हो सकता जब तक कि कोरोना का खतरा है और नई गाइडलाइंस जारी नहीं हो जाती. इसके साथ ही हाथ की घड़ी के ट्रायल के लिए भी नियम बनाये गए हैं. मेटल स्ट्रैप वाली घड़ी को आप पहनकर ट्राई कर सकते हैं लेकिन लेदर स्ट्रैप की घड़ी को बिना ग्लव्स पहने ट्राई नहीं किया जा सकता. वहीं स्मार्ट वॉच के ट्रायल को फिलहाल बंद कर दिया गया है. जूतों का ट्रायल अगर आपको करना है तो खास प्लास्टिक के मोज़े पहनकर ही कर सकते हैं जो स्टोर की तरफ से ही उपलब्ध कराए जाएंगे. ट्रायल के बाद इन मोजों को डिस्पोज़ ऑफ कर दिया जाता है. कॉस्मेटिकस के सामान के लिए भी टेस्टर्स अब उपलब्ध नहीं हैं आपको सीधे सामान खरीदना होगा.
स्टोर मैनेजर के मुताबिक एक बार मे सिर्फ 33 प्रतिशत स्टाफ को ही शिफ्ट में बुलाया जा रहा है ताकि ज़्यादा लोग एक समय मे इकठ्ठा न हों. पेमेंट काउंटर पर भी सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखा गया है. साथ ही लोगों को कैश की जगह कार्ड और ई-वॉलेट के ज़रिए पेमेंट करने को बढ़ावा दिया जा रहा है.